कोरबा@M4S:प्रदेश में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर कोरबा जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान सुनिश्चित कराने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिलेभर में सघन पेट्रोलिंग एवं निगरानी अभियान चलाया जा रहा है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत निम्नलिखित कदम उठाए जा रहे हैं:
✔️ थाना एवं चौकी स्तर पर लगातार पेट्रोलिंग
✔️ संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी
✔️ अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा नियमित रूप से गश्त की जा रही है ताकि शांति, सुरक्षा और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके।
जनता से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की जाती है। कोरबा पुलिस आमजन की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह तत्पर है।