कोरबा@M4S:प्रगति हाउस दीपका में आउटसोर्सिंग एवं निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ मजदूरों के हितों के लिए जैसे एचपीसी रेट 8 घंटे काम को नियोजित करने सहित सेफ्टी सुरक्षा लेकर अनेक मुद्दों पर कटघोरा विधायक श्री पुरुषोत्तम कंवर जी की अध्यक्षता राष्ट्रीय मजदूर इंटक के जिलाध्यक्ष श्यामू खुशाल जायसवाल प्रशासनिक अधिकारी कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी कौशल प्रसाद तेंदुलकर दीपका तहसीलदार सत्येंद्र कुमारी बंजारे की मौजूदगी में त्रिपक्षीय बैठक कर गहन चर्चा किया गया ।
कटघोरा एसडीएम तेंदुलकर जी ने कड़े शब्दों में आउटसोर्सिंग कंपनी और निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों को कड़ी फटकार लगाते हुए एचपीसी रेट मजदूरों का देने के लिए तत्काल आदेश किए साथी स्थानीय भूविस्थापितों को 100% रोजगार देने सुरक्षा उपकरण मेडिकल सुविधाएं जिन मजदूरों को काम से निकाला गया है उन्हें तत्काल बहाल करने का आदेश किए और भी कई अहम मांगों पर एसडीएम साहब ने निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों से जल्द पूरा करने का आदेश करते हुए 2 मई शुक्रवार को सारे निजी कंपनी के एमडी के साथ खदान के बीचो बीच बैठक कर संवाद करने का बात कही गई ।
कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर जी ने निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों व एसईसीएल के अधिकारी को लताड़ लगाते हुए सख्त हिदायत दिया की मजदूरों के श्रम कानूनों का पालन किया जाए वही राष्ट्रीय मजदूर इंटक के जिला अध्यक्ष श्यामू खुशाल जायसवाल मजदूरों के पक्ष में बात रखते हुए मजदूरों का अहित उनके सुरक्षा उपकरण मेडिकल सुविधाएं स्थानीय भूविस्थापित बेरोजगार के साथ भेदभाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि स्थानीय भूविस्थापित बेरोजगारों की भर्ती में प्राथमिकता से रखा जाए इस बैठक केसीसी कलिंगा, रुंगटा, नागार्जुन, श्रीराम गोदारा, हरिराम गोदारा, शर्मा रोड लाइंस, सी एच किशोर कुमार, गोदावरी, केसीपीएल पीआरटीपीएल में आठ निजी कंपनियों के प्रतिनिधि और एसईसीएल दीपका गेवरा के अधिकारी उपस्थित थे ।
ये भी पढ़ें:WORLD MILK DAY: हर साल क्यों मनाया जाता है ‘वर्ल्ड मिल्क डे’, जानें इसका इतिहास और महत्व
कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी एक निजी कंपनी से सवाल पूछा कि आप बैंक पेमेंट करते हैं या दूसरे तरीके से मजदूरों का भुगतान करते हैं और कितना पेमेंट देते हैं कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि हाथ पेमेंट किया जाता है बस इतनी बात सुनने के बाद अनुविभागीय अधिकारी भड़क गए तत्काल उक्त अधिकारी को 151 की धारा लगाकर गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया दीपका पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर थाना ले गए इसी के साथ रुंगटा शर्मा रोडलाइंस केसीपीएल पी आर टी पी एल कंपनी के काम को बंद रखने का आदेश दिया और उन्होंने कहा जब तक एचपीसी रेट मजदूरों का नहीं देंगे तब तक काम बंद करके रखने का आदेश जारी किया तथा सारे कंपनियों के प्रतिनिधियों को नोटिस जारी करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी ने दीपका तहसीलदार को निर्देशित किया ।
ये भी पढ़ें:RETIREMENT:विद्यार्थियों के बीच लोकप्रिय शिक्षाविद, व्याख्याता अनिल पॉल हुए सेवानिवृत्त
बैठक के दौरान प्रमुख रूप से बाल्को इंटक से अरविंद साहू विजय सिंह ठाकुर पारस यादव राकेश यादव सेत मसीह संत चौहान सोनू चौहान खगेश बरेट अविषेक कंवर घांसी भरद्वाज मयंक राठौर रघुवेंद्र राठौर सुरेश कश्यप सियाराम कुर्रे तेरस जांगड़े डेविड कश्यप अक्षय कश्यप भरत ओगरे तीजराम अनिल महंत अनिल प्रजापति राजकुमार धीरे फूलस कुर्रे विसंबर महक सोनू डिक्सेना आदित्य चौहान हेम कंवर सहित अनेक श्रमिक मजदूर उपस्थित थे ।