कोरबा@M4S: शनिवार को इंडियन मीडिया जर्नलिस्ट्स यूनियन (आईएमजेयू) की जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक पंचवटी विश्राम गृह के सभा कक्ष में आयोजित हुई।
बैठक के निर्धारित एजेंडे पर बिन्दुवार चर्चा की गई। बैठक में विशेष रूप से उपस्थित इंडियन मीडिया जर्नलिस्ट्स यूनियन के राज्य महासचिव (संगठन) नौशाद खान द्वारा जिला कार्यकारिणी की अधिकृत घोषणा की गई। उपस्थित पदाधिकारियों का आपस में परिचय हुआ। श्री खान ने संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकारों के हित के लिए यूनियन छत्तीसगढ़ सहित देश के 23 राज्यों में कार्य कर रहा है। सदस्यता शुल्क, सदस्यता विस्तार, जिला कार्यकारिणी की बैठकों का निर्धारण, 27 दिसम्बर को रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई है। तहसील स्तरीय कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा। पहले चरण में दर्री, कटघोरा, पाली, दीपका, हरदीबाजार, पसान, पोड़ी उपरोड़ा एवं करतला तहसील स्तर पर कार्यकारिणी बनाई जाएगी। इसके लिए जिला कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए गठन की टाइम लाइन तय की गई। जिला एवं तहसील कार्यकारिणी का संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह तथा आगामी कार्ययोजना को लेकर बैठक में चर्चा की गई। जिला कार्यकारिणी समिति की प्रथम बैठक की अध्यक्षता आईएमजेयू के जिला अध्यक्ष मोहम्मद सादिक शेख ने की। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय क्षेत्रपाल, उपाध्यक्ष सुधीर राजपूत, रणविजय सिंह, कोषाध्यक्ष अब्दुल असलम, महासचिव (संगठन) कैलाश यादव, महासचिव अरविंद पांडेय, भगवती भंडारी, सचिव सुवेंदु शीट, नीलम दास पड़वार, लक्ष्मण महंत, जिला कार्यकारिणी सदस्य शैलेष अग्रवाल की उपस्थिति रही। बैठक में राजेश कुशवाहा की भी विशेष उपस्थिति रही।