IGNOU Admission 2020: इग्नू में 31 दिसंबर तक करें यूजी, पीजी कोर्सों के लिए आवेदन

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी): Admission 2020: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने स्नातक, परास्नातक डिग्री, डिप्लोमा कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन कोर्स में जिन छात्रों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वह विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि सेमेस्टर, सर्टिफिकेट कोर्स के अलावा बीसीए और एमसीए में आवेदन बंद है। ज्ञात हो कि इग्नू ने भी कोविड 19 से उपजी स्थिति को ध्यान में रखते हुए छात्रों की सुविधा को देखते हुए कई बार आवेदन प्रक्रिया की तिथि में बदलाव किया है।

इग्नू में एडमशिशन संबंधी विस्तृत प्रक्रिया व ऑनलाइन आवेदन के लिए ignou.ac.in पर जा सकते हैं।

प्रोजेक्ट/असाइनमेंट वर्क जमा कराने की लास्ट डेट 31 दिसंबर
विश्वविद्यालय की ओर जारी किए गई सूचना के अनुसार, असाइनमेंट, प्रोजेक्ट/इंटर्नशिप/फील्ड वर्क जर्नल्स (online/offline mode) जमा कराने की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी गई थी। छात्र अब 31 दिसंबर 2020 तक अपने असाइमेंट/प्रोजेक्ट आदि जमा करा सकते हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!