कोरबा@M4S:ठंड अपना असर दिखाने लगा है, इसलिए बचाव के लिए लोग रूम हीटर का सहारा लेने लगे हैं। ऐसे में रूम हीटर का बाजार गर्म हो गया है। 700 से लेकर 5,000 रुपये और इससे अधिक के रूम हीटर बाजार में उपलब्ध है। बाजार में कई तरह के हीटर हैं, लेकिन लोग बिजली खपत कम वाले और खूबसूरत दिखने वाले रूम हीटर खरीद रहे हैं। जिससे घर और कार्यालय का लुक बेहतर दिखे। अब रोजाना हीटर की बिक्री बढ़ गई है। लेकिन इनके उपयोग को लेकर लोगों को सावधानी भी बरतने की जरूरत है।
बाजार में लोकल के साथ ही नामी ब्रांडेड कंपनी के रूम हीटर उपलब्ध है। जैसी ठंड पड़ रही है उससे यह उम्मीद है कि आगे और ठंड पड़ने पर इसकी बिक्री बढ़ेगी। हीटर बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि लगातार रूम हीटर की मांग बढ़ती ही जा रही है। जहां तक रखरखाव की बात है तो रूम हीटर को 24 घंटे नहीं चलाना चाहिए। जिस रूम में हीटर लगाते हैं वह पूरा पैक नहीं होना चाहिए। इसमें वेंटीलेशन की जगह जरूर होनी चाहिए।
रूम हीटर का ज्यादा उपयोग शारीरिक हानि पहुंचा सकता है। ऐसे में इसका सीमित समय तक ही उपयोग हितकर रहता है। इन बातों को ध्यान में रखकर ही ज्यादातर लोग रूम हीटर खरीदते हैं। इसी वजह से साल दर साल लगातार रूम हीटर की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। अब रूम हीटर भी माडयूलर हो चुके है, जो छोटे होने के साथ दिखने में भी आकर्षक हो गए हैं जो जल्द से जल्द रूम को गर्म करने में सक्षम रहता है।
कुछ समय के लिए ही चलाएं हीटर
अक्सर देखा गया है कि माता-पिता अपने बच्चों को ठंड से बचाने के लिए बहुत ज्यादा संवेदनशील होते हैं। ऐसे में पहली बात यह है कि रूम हीटर यदि हम लगा रहे हैं तो इसका प्रयोग लगातार पूरी रात नहीं करना चाहिए। यदि उसका उपयोग लगातार करेंगे तो यह बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है। गर्मी से दम घुटने की आशंका प्रबल हो जाती है। इसके लिए जरूरी है कि कुछ समय के लिए रूम हीटर चलाएं और रूम का टेम्प्रेचर मेनटेन होते ही इसे बंद कर दे।यदि आपने बंद कमरे में रूम हीटर लगा दिया तो रूम की आक्सीजन समाप्त हो जाएगी और इससे बच्चों के साथ बड़ों का भी दम घुट सकता है। दूसरी बात यह कि बच्चे और रूम हीटर की दूरी ठीक-ठाक होना चाहिए। रूम हीटर के पास ऐसा कोई सामान न रखे जो आग पकड़ ले, इस बात पर विशेष ध्यान दें।