पुलिस पर ही अपराधी हावी हो, तो छत्तीसगढ़वासियों का तो भगवान मालिक है : कौशिक

- Advertisement -

 

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल

बिलासपुर@M4S:पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा कि पूरे प्रदेश में अपराधी इस तरह तांडव मचा रहे है कि प्रदेश के हर जिलों के थाने में नींबू-मिर्ची बाँधने की जरूरत है, शराब के नशे में आकर चाकूबाजी और हत्या की घटनाए इतनी है कि पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रहे है, पिछले तीन दिनों में चाक़ूबाजी से हुए मौत कि घटनाओं कानून व्यवस्था कि दशा साफ बयां कर रही है। कोरबा थाने में पदस्थ एएसआई कि हत्या हो जा रही है। उन्होंने कहा कि जब अपराधी पुलिस पर ही हावी हो जा रहे है तो आम जनों को सुरक्षा का तो भगवान ही मालिक होगा।
उन्होंने कहा कि जिस रक्तपात की भयावह तस्वीरें को देखने का साहस नहीं होता, ऐसी रक्तधाराओं से आज हमारा छत्तीसगढ़ महतारी का आँचल लहूलुहान है और गृहमंत्री का कोई पता ही नहीं है। आम आदमी भयभीत है उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में आम लोगों से लेकर व्यपारी, सुरक्षा कर्मी, एएसआई जैसे पद पर रहने वाले सुरक्षा कर्मी भी सुरक्षित नहीं है लेकिन अपराध को रोकने वाला कोई नहीं है प्रदेश सरकार केवल और केवल अपने गोठान का पिटारा लेकर हर तरफ वाहवाही बटोरने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूसरे राज्यों में जाकर छतीसगढ़ मॉडल की चर्चा करते है लेकिन वे कभी छत्तीसगढ़ की अपराध कि स्थिति को नहीं बताते लेकिन जनता ने अपना मन बना लिया है और आने वाले समय में इसका परिणाम भी देखने को मिलेगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!