‘मैं ठीक हूं मां’, सुरंग में फंसे मजदूर की बातें सुनकर नम हुई रेस्‍क्‍यू टीम की आंखें; अब तक क्‍या हुआ?

- Advertisement -

उत्तरकाशी:सिलक्यारा सुरंग में पिछले दस दिन से फंसे मजदूर सुरक्षित हैं। मंगलवार को एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे के जरिए पहली बार मजदूरों को देखा गया। सभी मजदूर सुरक्षित हैं और जल्द ही बाहर निकलने की उम्मीद लगाए हुए हैं। मजदूरों से अधिकारियों ने बात की।सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने को लेकर रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया गया है। मंगलवार को विशेषज्ञों की निगरानी में पाइप डालने का काम जारी है। आज बचाव दल को बड़ी सफलता मिली है। अब मजदूरों तक खाना भी पहुंचा जा रहा है और दूसरी ओर पहली वीडियो भी मजदूरों की सामने आई है। उत्तरकाशी टनल हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ड्रोन से ली गई तस्वीरों में मशीने और बचाव दल दिखाई दे रहा है। बता दें कि सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!