HTPS की इकाइयों से 43.65 करोड़ का लाभ

- Advertisement -

कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी की हसदेव ताप विद्युत गृह एचटीपीएस पश्चिम ने चालू वित्तीय वर्ष में २१ सितंबर तक ४३ करोड़ ६५ लाख ७० हजार ८०९ रुपये का लाभ अर्जित किया है। विद्युत संयंत्र को यह लाभ ग्रिड सिस्टम की मांग के अनुरूप लगातार विद्युत उत्पादन करने से हुआ है। यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी के चेयरमैन शिवराज सिंह, उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक केआरसी मूर्ति, मुख्य अभियंता राजेश वर्मा, निदेशक ओसी कपिला, कार्यपालक निदेशक संचारण-संधारण एनके बिजौरा के अथक प्रयासों से मिली है,हसदेव ताप विद्युत गृह की विद्युत उत्पादन क्षमता १३४० मेगावाट है। यहां २१० मेगावाट की चार इकाइयां और विस्तार परियोजना के तहत ५०० मेगावाट की एक आधुनिक इकाई संचालित हो रही है। मुख्य अभियंता राजेश वर्मा ने अपने सहयोगी अभियंताओं एवं कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे इसी तरह से लगातार अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में जुटे रहें। यह सफलता अधिकारियों व कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। बीते २१ सितंबर की स्थिति में विद्युत संयंत्र की पांचों इकाइयों में फ्यूल से ४ करोड़ ६५ लाख ६६ हजार ९३३ रुपये, अनशेड्यूल्ड इंटरचेंज (यूआइ) से १५ करोड़ ८९ लाख ५४ हजार ६१९ रुपये, फिक्सड कास्ट से २३ करोड़ १० लाख ४९ हजार २५७ रुपये का अतिरिक्त लाभ मिला है। नए राज्य के गठन के बाद इन १८ साल में पावर कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता जल व ताप विद्युत ३४२४.७० मेगावाट हो चुकी है। वर्ष २००० में नवंबर की स्थिति में विद्युत उत्पादन क्षमता १३६० मेगावाट थी,

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!