कोरबा@M4S:उर्जाधानी कोरबा की मेजबानी में आयोजित योनेक्स सनराइज २२वीं छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में कुछ ईवेंट छोड़ दें, तो रविवार को लगभग फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। अब तक की स्थिति के अनुसार ज्यादातर ईवेंट व आयु वर्ग में कोरबा के खिलाड़ियों ने दबदबा बना रखा है।पांच दिन तक चले इस प्रतियोगिता को कोरबा के पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के रुप में कार्यरत देव कुमार पैकरा ने जीत लिया,जिन्होंने बताया,कि पुलिस विभाग में काम को लेकर काफी चुनौतियां रहती है बावजूद इसके वे समय निकाल लेते हैं और अपनी शरीर के लिए खेलकूद को प्राथमिकता देते हैं। इसके साथ ही चालिस प्लस प्रतियोगिता में सूरजपुर के शिक्षा विभाग में सोमेश सिंह ने फायनल का खिताब जीता। दोनों का चयन राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा के लिए हुआ है,जो १६ से २३ मार्च के मध्य हरियाणा के पंचकुला में होना है।सिंगल्स समेत विभिन्न ईवेंट के फाइनल मैच रविवार को होंगे। इस प्रतियोगिता में अब तक खेले गए मैचों के अनुसार कई ईवेंट में विजेताओं का भी निर्णय हो चुका है। शनिवार की शाम तक सामने आए परिणाम की बात करें, तो ५० प्लस के मिक्स डबल्स ईवेंट में मेजबान कोरबा के खिलाड़ी डा संजय अग्रवाल व डा मंजुला साहू की जोड़ी ने इस ईवेंट में विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा ४५ प्लस पुरुष डबल्स में दीपक जायसवाल व शशिकांत शर्मा (रायपुर व बिलासपुर) की जोड़ी, ३५ प्लस महिला डबल्स में भावना देशमुख व जुवेना अग्नेश गोम्स (कोरबा व दुर्ग) शामिल हैं।इस प्रतियोगिता में अब तक खेले गए मैचों के अनुसार कई ईवेंट में विजेताओं का भी निर्णय हो चुका है।
शनिवार की शाम तक सामने आए परिणाम की बात करें, तो ५० प्लस के मिक्स डबल्स ईवेंट में मेजबान कोरबा के खिलाड़ी डा संजय अग्रवाल व डा मंजुला साहू की जोड़ी ने इस ईवेंट में विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा ४५ प्लस पुरुष डबल्स में दीपक जायसवाल व शशिकांत शर्मा (रायपुर व बिलासपुर) की जोड़ी, ३५ प्लस महिला डबल्स में भावना देशमुख व जुवेना अग्नेश गोम्स (कोरबा व दुर्ग) शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में अब तक खेले गए मैचों के अनुसार कई ईवेंट में विजेताओं का भी निर्णय हो चुका है। शनिवार की शाम तक सामने आए परिणाम की बात करें, तो ५० प्लस के मिक्स डबल्स ईवेंट में मेजबान कोरबा के खिलाड़ी डा संजय अग्रवाल व डा मंजुला साहू की जोड़ी ने इस ईवेंट में विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा ४५ प्लस पुरुष डबल्स में दीपक जायसवाल व शशिकांत शर्मा (रायपुर व बिलासपुर) की जोड़ी, ३५ प्लस महिला डबल्स में भावना देशमुख व जुवेना अग्नेश गोम्स (कोरबा व दुर्ग) शामिल हैं।