गरज-चमक के साथ हुई तेज बारिश, निचली बस्तियों में भरा पानी  सड़कें हुई लबालब, 24 घण्टे में हुई 699 मिलीमीटर वर्षा

- Advertisement -

कोरबा@M4S:मंगलवार देर रात कोरबा में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। रात भर काले बादल जमकर बरसे इससे शहर की सड़कों पर पानी भर गया। लगातार हो रही बारिश से निचली बस्तियों में पानी भर गया। 24 घंटे के भीतर 699 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
बादल बरसने से लोगों को जहां एक तरफ उमस भरी गर्मी से राहत मिली वहीं सड़क से उड़ने वाली धूल भी बंद हो गई। पखवाड़े भर से कोरबा की सड़कों का हाल बारिश ने बुरा कर रखा है। मंगलवार रात हुई बारिश से लोगों को सड़क से उड़ने वाली धूल से मुक्ति मिली है तो दूसरी ओर शहर में बिजली बंद हो गई है। देर रात तक शहर में बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी।बारिश के साथ ही बरमपुर चौक, कुसमुंडा चौक, इमलीछापर चौक से लेकर कुचैना, सुतर्रा सहित अन्य मुख्य मार्गों से लेकर गली मोहल्ले की जर्जर सड़क व गड्ढों में पानी भर गया। कीचड़ वाली सड़क से वाहनों के पहिए फंस रहे हैं। लोगों को आवाजाही में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यही स्थिति शहरी क्षेत्र के टीपी नगर चौक बुधवारी, सीतामणी, सर्वमंगला नगर दुरपा, दीपका बस्ती सहित कई वार्डो के नालियों के जाम, नाली नहीं होने की वजह से सड़क पर पानी भर गया। कई जगहों पर नाली का पानी घरों में प्रवेश कर रहा है। इसे लेकर लोगों में नाराजगी है।

घरों में घुस रहा गंदा पानी
निगम के वार्ड क्रमांक 12 न्यू अमरैयापारा के लोग नाली का गंदा पानी घरों में घुसने से परेशान हैं। सोमवार को जनदर्शन में वार्ड के लोगों ने कलेक्टर को अपनी समस्या से अवगत कराया था। सात दिवस के भीतर समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। वार्ड के लोगों ने बताया कि बारिश के समय नाली का गंदा पानी घरों में घुस गया था। नाली का निर्माण भी अधूरा कराया है। सड़क भी नहीं बन पाई है। बिजली की समस्या से भी जूझ रहे हैं। इस संबंध में पार्षद को भी अवगत कराया था, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। नाला की सफाई भी नहीं होती है। इसके कारण बारिश के समय गंदा पानी के साथ कचरा भी घरों में घुस रहा है। इससे कई तरह की बीमारियां भी हो रही हैं। इस समस्या का निराकरण एक सप्ताह के भीतर नहीं होने पर निगम प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों ने मांगा मुआवजा
अतिवृष्टि से मुनगाडीह का बस स्टैंड सर्वाधिक प्रभावित हुआ है. जहां कई दुकानों में पानी भर गया,समान भीग गया या जो दुकानें टूट गई अथवा बह गया उसके साथ सारा सामान भी बह गया। ऐसे ही एक व्यवसायी रोहित डिक्सेना का मेडिकल स्टोर प्रभावित हुआ है, उन्हें काफी नुकसान हुआ है। रोहित ने कुछ वर्ष पूर्व ही दुकान व मकान का निर्माण कराया था, जहां वह मेडिकल स्टोर का संचालन कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। लेकिन पिछले हफ्ते हुई तेज बारिश में इस दुकान और मकान में रखे सारा समान बह गए। बाढ़ दुकान में रखी दवाइयां, फ्रिज, लैपटॉप,अन्य इलेक्ट्रॉनिक महंगे उपकरण सहित बर्तन आदि तक बहा ले गया और मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इससे काफी नुकसान पहुंचा है। रोहित सहित अन्य व्यापारियों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!