- Advertisement -
कोरबा@M4S:श्रमिक संगठन एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपेश मिश्रा ने मई दिवस के अवसर पर कहा इस उम्मीद के साथ कि आने वाले समय दुनिया के मेहनतकश मजदूर चट्टानी एकता के साथ लामबंद होकर अपने संघर्षों के जरिए पूरे दुनिया मे पूंजीवाद को पूरी तरह परास्त करेगा और समाजवाद स्थापना के लक्ष्य को प्राप्त करने मे कामयाब होगा इसके साथ ही एटक युनियन मेहनतकशों के शोषण, अत्याचार एवं अन्याय के खिलाफ गोलबंद होकर अपने संघर्ष को और तेज करेगा।