पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि 

- Advertisement -

बिलासपुर@M4S:जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या ने सम्पूर्ण देश को स्तब्ध कर दिया है। इस कायराना हमले में 26 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई तथा 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सम्पूर्ण देश के लिए एक असहनीय पीड़ा है जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।
इस राष्ट्रीय शोक की घड़ी में बिलासपुर रेलवे स्टेशन के टीटीई लॉबी के सामने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । सभा में मोमबत्ती जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।


इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  अनुराग कुमार सिंह एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक  एस. भारतीयन ने भी उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा हमले में पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।
श्रद्धांजलि सभा में टिकट चेकिंग स्टॉफ के साथ-साथ रेलवे बुकिंग, पार्सल, सिविल डिफेन्स, आरपीएफ, रिजर्वेशन, कैरेज एवं ऑपरेटिंग स्टॉफ तथा मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारीगण शामिल हुए।
बिलासपुर रेल मंडल परिवार शोक संतप्त परिवारों के साथ इस दुख की घड़ी में खड़ा है और इस अमानवीय कृत्य की घोर निंदा करता है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!