- Advertisement -
Video Player
00:00
00:00
रायपुर@M4S:रायपुर के जंगल सफारी में दो बाघ की लड़ाई के मूड वाला 28 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, बेहद गंभीर बात तो यह है कि यह हरकत किसी पर्यटक की नही बल्कि नया रायपुर जंगल सफारी के कर्मचारी ही है, डीएफओ मर्सी बेला ने इस मामले को संजीदगी से लेते हुए जांच की, जांच में तीनों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी दोषी मिले और उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया,गौरतलब है कि शुक्रवार को जंगल सफारी में घूमने आए पर्यटकों की उस समय होश उड़ गए जब पर्यटक जंगल के बीच में घूम रहे थे,उसी दौरान नान एसी बस के पीछे कांच में लगा पर्दा सड़क पर गिर गया,. जिससे पास में मौजूद बाघ ने उस पर्दे को अपने जबड़े से पकड़ लिया, ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को सावधानी बरतनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा न कर बाघ को उकसाने की कोशिश की और चिल्लाने लगे, जिस वजह से दो बाघ आपस में ही लड़ने लगे,इतना ही नहीं कर्मचारियों और पर्यटकों के शोर मचाने के कारण बाघ ने बस को काफी दूर तक दौड़ाया भी, जंगल सफारी के गाइड और ड्राइवर को ट्रेनिंग दिया जाता है कि इस तरह के आपात हालत में क्या करना है या नहीं, बावजूद इसके उन्होंने लापरवाही बरती,गाइड करने वाला कर्मचारी भी ड्यूटी न कर वीडियो बनाने में मशगूल था,