*बिलासपुर मंडल की नई पहल |*
बिलासपुर@M4S:यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर मंडल ने एक नई पहल की शुरुआत की है। रेलवे स्टेशन परिसर में जल्द ही हेल्थ कियोस्क की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस सुविधा के लिए बिलासपुर स्टेशन परिसर में स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के बगल में काउंटर का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
हेल्थ कियोस्क एक आधुनिक तकनीकी पहल है, जिसके माध्यम से यात्री कम समय में अपनी स्वास्थ्य संबंधी जांच करवा सकेंगे। यह कियोस्क यात्रियों को ब्लड प्रेशर, शुगर, बॉडी मास इंडेक्स (BMI), ऑक्सीजन स्तर सहित लगभग 108 अन्य महत्वपूर्ण जांच की रिपोर्ट तुरंत प्रदान करेगा।
इस सुविधा से यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा के दौरान अपने स्वास्थ्य की निगरानी करने में मदद मिलेगी। यह कियोस्क अत्याधुनिक उपकरणों और डिजिटल तकनीक से लैस होगा, जिससे यात्रियों को सटीक और त्वरित सेवा प्रदान की जाएगी।
वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया, कि मंडल द्वारा उठाया गया यह कदम न केवल यात्रियों की सुविधा में वृद्धि करेगा, बल्कि रेलवे के प्रति उनकी विश्वासनीयता को भी मजबूत करेगा। हेल्थ कियोस्क की इस सेवा से यात्रियों को मेडिकल जांच के लिए समय बचाने और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने में सहायता मिलेगी। यात्रियों के लिए यह सेवा स्वास्थ्य सुरक्षा और जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।