जेल से छुड़ाने का दिया झांसा अब खुद पहुंच गया जेल  शातिर ठगराज कई लोगों से कर चुका है ठगी

- Advertisement -
कोरबा@M4S: उरगा पुलिस ने ठगराज को गिरफ्तार किया है। जिसने कई लोगों को अपने जाल में फांसकर लाखों की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी का नाम शहजादा खान उर्फ राजू है,जो गेवरा बस्ती का निवासी है। आरोपी वर्तमान में बिलासपुर के ग्राम चिल्हाटी स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में निवास करता है। शहजादा खान के खिलाफ कई लोगों ने शिकायत की है, जिसने हाल ही में सुखरीखुर्द निवासी घसिया बरेठ से ठगी की है। आरोपी ने उससे यह कहकर सवा लाख रुपयों की ठगी कर ली कि उसकी जज और पुलिस के बड़े अधिकारियों से अच्छी खासी जान पहचान है और पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल में बंद उसके पुत्र को आसानी से छुड़वा देगा। घसिया बरेठ उसके झांसे में आ गया और अलग अलग किश्तों में 1 लाख 25000 रुपए दे दिए, लेकिन उसका बेटा जेल से बाहर नहीं आया। घसिया से पहले उसने नगोईखार दर्री निवासी सरवंस सूर्यवंशी को अपना शिकार बनाया था जहां पत्नी के साथ मिलकर उसने आबकारी विभाग में चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख रुपए ठग लिए। ऐसा ही कुछ बांकीमोंगरा निवासी सुशीला महंत के साथ ही हुआ जिससे आरोपी ने उद्योग विभाग से 15 लाख रुपयों का लोन दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपयों की ठगी कर ली। इसी तरह की घटना बिलासपुर के मोपका निवासी संदीप यादव के साथ भी हुई जहां सरगूजा में कार्यरत पत्नी का स्थानांतरण कोरबा कराने के नाम पर आरोपी के द्वारा एक लाख रुपयों की ठगी कर ली गई। इतना ही नहीं आरोपी के द्वारा कोरबा की एक महिला शिक्षाकर्मी की नौकरी से बाहर निकलवा देने की भी धमकी दी जा रही है,जिसका ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हुआ है। अब जब आरोपी जेल पहुंच गया है,जो ठगी की घटनाओं पर विराम लगने की आशंका है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!