अब बिल्हा में रूकेगी हसदेव व छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस  रेलवे बोर्ड ने स्टॉपेज के प्रस्ताव को दी मंजूरी

- Advertisement -

कोरबा@M4S: रेलवे बोर्ड ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस तथा हसदेव एक्सप्रेस का बिल्हा स्टेशन में स्टॉपेज के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ये ट्रेनें 6 से लेकर 9 मार्च के बीच इन स्टेशनों में रुकने लगेगी। ट्रेन नंबर 18237/18236 कोरबा-अमृ तसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का बिल्हा में स्टॉपेज कोरबा से 9 मार्च एवं अमृतसर से 7 मार्च को छूटने वाली ट्रेन से होगा।
कोरबा-अमृतसर, छत्तीसगढ़  एक्सप्रेस बिल्हा स्टेशन 14.38 बजे पहुंचकर 14.40 बजे रवाना होगी। ट्रेन नंबर 18250/18249 कोरबा-राय पुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस का बिल्हा में स्टॉपेज 9 मार्च से होगा। कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस बिल्हा स्टेशन 8.51 बजे पहुंचकर 8.53 बजे रवाना होगी। मंडल के दो रेलवे स्टेशन उमरिया और बिल्हा में दो-दो एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज दिया गया है। इनमें बिल्हा में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के अलावा हसदेव एक्सप्रेस और उमरिया रेलवे स्टेशन में सारनाथ एक्सप्रेस के अलावा बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज दिया गया है। जितने स्टेशन हैं उनमें अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के भी स्टापेज की मांग की जा रही है। लेकिन इनका प्रस्ताव जोन से बोर्ड को नहीं भेजा गया है। आने वाले महीने में हो सकता है कुछ और ट्रेनों का स्टापेज बढाया जाए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!