Happy Mother’s Day: मां के प्यार को बखूबी बयां करते हैं मदर्स डे के ये खूबसूरत मैसेज, मम्मी को भेजकर दिन बनाएं खास

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):Happy Mother’s Day Wishes 2021: मां और बच्चे के रिश्ते को दुनिया का सबसे अनमोल और खूबसूरत रिश्ता माना जाता है। यूं तो हर किसी के लिए उसकी मां बेहद खास होती हैं, मगर मदर्स डे का यह खास दिन हर बच्चे को मौका देता है कि वो अपनी मां के प्रति दिल में छिपे प्यार को मां के आगे जाहिर कर सके। आपकी इस कोशिश को कामयाब करने में मदर्स डे के ये खूबसूरत मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं।

Happy Mother’s Day Wishes Images, Quotes, Status Shayari, Poems:

-इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
मां बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।
Happy Mother’s Day

मुनव्वर राना
इस लिए चल न सका कोई भी ख़ंजर मुझ पर
मेरी शह-रग पे मिरी माँ की दुआ रक्खी थी।
Happy Mother’s Day

नज़ीर बाक़री
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में मां का होना जरूरी है
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
Happy Mother’s Day
हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को
उसके चेहरे पर न थकावट देखी
ना ममता में मिलावट देखी।
Happy Mother’s Day
उसके होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
वो तो असर है मां की दुआओं में,
वरना इतना सुकून कहां था इन हवाओं में।
मां तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा।
हालातों के आगे जब साथ ना जुबां होती है,
पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द,
वो सिर्फ “माँ” होती है।

उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर माँ का प्यार,
कभी कम नहीं होता।

वो जमीं मेरी वो ही आसमान,
वो खुदा मेरा वो ही भगवान्,
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़,
माँ के क़दमों में सारा जहां हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!