Happy Janmashtami 2019 : तस्वीरों में देखें कान्हा के रंग अपनों को भेजें ये जन्माष्टमी Images और मैसेज

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी का पर्व इस साल दो दिन 23 और 24 अगस्त को मनाया जाएगा। हालांकि ज्यादातर लोग 23 अगस्त को मना रहे हैं क्योंकि रात 12 बजे जन्म के वक्त अष्टमी तिथि 23 अगस्त को ही मिलेगी। 24 अगस्त को शाम आठ बजे तक ही अष्टमी रहेगी। इसके साथ मथुरा के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में भी 23 अगस्त की रात को जन्माष्टमी मनाई जाएगी।

भगवान श्रीकृष्‍ण का जन्‍म भाद्रपद मास की कृष्‍ण पक्ष अष्‍टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। साधु-संन्यासी, शैव संप्रदाय शुक्रवार यानी 23 अगस्त को, जबकि वैष्णव संप्रदाय के मंदिरों में शनिवार यानी 24 अगस्त को जन्माष्टमी मनाएंगे। अन्य सभी पर्वों की तरह जन्माष्टमी के मौके पर भी लो अपनों को शुभकामना संदेश, जन्माष्टमी इमेज, हैप्पी जन्माष्टमी शायरी आदि भेजकर एक-दूसरे को बधाई व शुभकामना संदेश देते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ चुनिंदा जन्माष्टमी इमेज और संदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने प्रियजनों को शेयर कर सकते हैं-


मिश्री से मीठे नंदलाल के बोल
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर
दिल खोलकर जय श्रीकृष्ण बोल

Happy Janmashtami
कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
– Happy Janmashtami
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।।
-Happy Janmashtami
नंद घर आनंद भयो,
जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी
जय कन्हैया लाल की
– Happy Janmashtami
छीन लूं तुझे दुनिया से
मेरे बस में नहीं,
मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे,
ये भी किसी के बस में नहीं

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!