कोरबा@M4S:अमेरिकन फेडरेशन ऑफ मुस्लिम्स ऑफ इंडियन ओरिजिन के द्वारा दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें कोरबा की बेटी पुरानी बस्ती निवासी रोज़ा अंजुम खान को दिल्ली में गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रोज़ा अंजुम बी आर रोडवेज के संचालक बरकत खान की बेटी है ।रोज़ा अंजुम कक्षा 10 वी 95.4 प्रतिशत अंक हासिल कर कोरबा सहित समूचे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। रोज़ा अंजुम खान को रविवार दिनांक 8/1/23 को सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाजी अखलाक के द्वारा मुबारकबाद दी गयी व सील्ड प्रशस्ति पत्र दे सम्मानित किया गया। हाजी अखलाक ने कहा कि बेटी रोज़ा अंजुम की इस कामयाबी से पूरे कोरबा जिला सहित छत्तीसगढ़ राज्य का मान बढ़ाया है। और हाजी अखलाक ने समाज के लोगो से अपील की है की बेटो के साथ-साथ बेटीयो को भी पढ़ाये ताकि बेटिया भी अपने माता पिता का नाम रौशन करे और अपने जिले का मान सम्मान बढ़ाये। इस अवसर पर सुन्नी मुस्लिम जमात के सरपरस्त कारी सैय्यद सब्बीर अहमद असरफी ,जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिज़वी सेक्रेटरी सैय्यद अस्फाक अली , एहसान खान ,बाबा खान ,महबूब खान ,सेख मंसूर , साकिर अंसारी ,असरफ अली,मकसूद आलम,मुशाहिद रज़ा समेत समाज के अन्य लोग भी उपस्थित थे ।