देर रात मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले,  बिजली आपूर्ति व्यवस्था रही ठप्प, सब्जी की फसल को नुकसान

- Advertisement -

कोरबा@M4S पिछले कई दिनों से मौसम में देखे जा रहे बदलाव और उतार-चढ़ाव के मध्य शुक्रवार को जहां दिनभर धूप रही वहीं रात 12 बजे के बाद मौसम ने रंग बदला। रात करीब 1 बजे गरज-चमक और बादलों की गडग़ड़ाहट के मध्य एकाएक मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। तेज हवाओं के साथ जहां बारिश ने ऊर्जाधानी को तरबतर किया वहीं ओले भी गिरे। तेज रफ्तार से ओले इस तरह गिरते रहे मानो कोई पत्थर फेंक रहा हो। मौसम बिगडऩे के साथ ही अनेक इलाकों की बिजली भी गुल हो गई।
मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया। देर रात झमाझम बारिश हुई। लगभग 1 घंटे तक हुई बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया। गरज चमक के साथ हुई बारिश के कारण बिजली आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो गई। तेज हवा चलने से कई स्थानों पर पेड़ गिरे हैं। कई स्थानों में पूरी रात बिजली गुल रही तो शहरी इलाकों में रात 3 बजे के बाद आपूर्ति व्यवस्था बहाल हो सकी। मौसम में एक बार फिर आए बदलाव ने गर्मी काफुर कर दी है। आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जाहिर की गई है। तेज बारिश के साथ ओले गिरने के कारण रवि की फसल और सब्जी की खेती बाड़ी प्रभावित हुई है। मौसम में बदलाव का असर बिजली की डिमांड पर भी देखने को मिला है। बिजली की डिमांड जहां शुक्रवार शाम को 4700 मेगावाट के करीब थी तो शनिवार सुबह डिमांड में 500 मेगावाट की गिरावट आ गई थी। सुबह विकी की डिमांड 4200 मेगावाट के करीब दर्ज की गई।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!