कोरबा@M4S:परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की 268 वी जयंती गुरु पर्व नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 5 पुरानी बस्ती आदिले चौक में धूमधाम से मनाया गया इस बीच कार्यक्रम में उपस्थित समस्त संत समाज द्वारा बाबा जी को शत-शत नमन करते हुए जैतखाम के समक्ष पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात सत्य के प्रति श्वेत ध्वज को जैक खाम में चढ़ाया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सतनामी समाज के साथ ही गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में मंच कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रवि खूँटे के द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पमाला बेच वह श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया सतनामी समाज के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी गई जो बहुत ही आकर्षण का केंद्र रहा सतनामी समाज के वरिष्ठ पुजारी श्री नरेश डहरिया एवं रूपचंद डहरिया साथ ही श्री टंडन जी के द्वारा बाबा जी के पूजन के कार्यक्रम को पूरे विधि विधान के साथ संपन्न कराया गया तत्पश्चात मोहल्ले के युवा साथी जिन्होंने 17 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती के पावन पर्व पर शोभायात्रा को संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वह सतनामी समाज के उन वरिष्ठ महिलाएं जो सदैव समाज के हर कार्यक्रम में बाढ़ चलकर हिस्सा लेते हैं उन्हें आयोजन समिति के द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया
अतिथि गण — मनिराम जांगड़े मनिष शर्मा यु आर महिलांगे नारायण कुरै डॉ जे के लहरे आर डी भारद्वाज टामेश अग्रवाल भुवनेश्वर देवांगन पुष्पा पात्रे सीमा कुरै श्याम बाई खुंटे
आयोजक गण – मुख्य आयोजक रवि खुंटे
पुषकर आदिले योगेन्द्र आदिले शुभम बंजारे भूपेन्द्र टन्डन मनिष माहेश्वरी देव प्रसाद कुरै जगदीश खुटे बसन्त खुंटे कामता आदिले उत्तम आदिले रिन्कु आदिले विजय आदिले हरिहर खुंटे राजु आदिले किरण खुंटे चन्द्रिका बंजारे मदन आदिले बृज बाई आदिले अमोदहिन शैल अंचल अनुराधा अनंत जीता कुरै बबीता आदिले सुषमा आदिले रेखा आदिले माधुरी आदिले
डायमंडआदिले सरोज आदिले मिना खुंटे सुशीला आदिले मधु डिम्पी आदिले वन्दना आदिले ज्योति आदिले नीलम आदिले प्रेम बाई आदिले सुख बाई आदिले वन्दना कुरै कविता खुंटे सरीता खुंटे राजा कुरै आनन्द खाण्डे राजेश्वर आदिले सीता राम