कोरबा@M4S:कलेक्ट्रेट टी.एल. बैठक में कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार दिनांक 07 जुलाई 2023 को आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का के.वाई.सी. कार्य हेतु “महाअभियान शिविर ’’ निगम क्षेत्र के समस्त वार्डाे में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु नगर पालिक निगम कोरबा के सभी वार्डाे के समस्त च्वाईस सेन्टर एवं स्कूल में अध्ययनरत बच्चों का उस स्कूल के शिक्षकों द्वारा तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों के पंजीकृत बच्चों का उस आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जाना है। अतः निगम क्षेत्रांतर्गत वार्डवार छूटे हुए राशनकार्ड हितग्राहियों की संलग्न (पीडीएफ) सूची अनुसार वार्डाे में मुनादी कराते हुए संबंधित हितग्राहियों को राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं आधार लिंक मोबाईल नम्बर के साथ आयुष्मान पंजीयन केन्द्र में उपस्थिति कराये जाने हेतु निम्नांकित अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती हैं, जिनमें कोरबा जोनांतर्गत जोन उप प्रभारी श्री अविनाश जायसवाल रा.निरीक्षक, वार्ड प्रभारी उत्तमप्रसाद राठौर, जवाहरलाल गोंड़, ओमप्रकाश श्रीवास, राजेशकुमार साहू, परमानंद राठौर, टी.पी.नगर जोनांतर्गत जोन उप प्रभारी विशाल सिंह कंवर रा.उप.निरी., वार्ड प्रभारी दिलेश्वर सिंह ठाकुर, रथराम राठौर, चैनसिंह यादव, कोसाबाड़ी जोनांतर्गत जोन उप प्रभारी श्री अनिरूद्ध सिंह राजपूत राज.अधि., वार्ड प्रभारी मनोज कुमार साहू, प्रिन्स कुमार सिंह, करनकुमार पाण्डेय, मनहरणलाल नेताम, मुकेश महंत, रविशंकर तिवारी, पं.रविशंकर शुक्लनगर जोनांतर्गत जोन उप प्रभारी रघुराज सिंह राज.अधि., वार्ड प्रभारी पी.जी.गोस्वामी, अजय तायडे, बेदराम राठौर, अरविंद तिवारी, बसंत कुमार सिदार, मनोहर लाल कैवर्त, बालको जोनांतर्गत जोन उप प्रभारी करता सिंह क्षत्री राज.निरी., अवधराम लहरे, देवव्रत आदित्य, संतोष कुमार साहू, रामकुमार राठौर, छत्तर यादव, सुरूति लाल साहू, दर्री जोनांतर्गत जोन उप प्रभारी मनीष सिंह ठाकुर राज.उपनिरी., वार्ड प्रभारी मुकेश राज, देवनारायण पैकरा, अगेश राठौर, तीजराम पटेल, पुखराज सिंह यादव, सत्यप्रकाश राठौर, श्रवण झा, सर्वमंगला जोनांतर्गत जोन उप प्रभारी श्री एस.बी. पटेल राज.उपनिरी., शत्रुघन राठौर, संजय ठाकुर, प्रेमचंद राठौर, जागेश्वर कंवर, बांकीमांेगरा जोनांतर्गत जोन उप प्रभारी ओंकार सिंह तंवर, रा.उपनिरी., दीपक अग्रवाल,महेश्वर सिंह, रामाधर सागर, ब्रिजेन्द्र सिंह बघेल आदि की ड्यूटी लगाई जाती है।
ये भी पढ़ें:विद्युत दुर्घटना से बचने उपकरणों का उपयोग करते वक्त रखें खास ध्यानः बंजारा