Govt. Teacher without BEd: बिना बीएड के भी बन सकते हैं सरकारी शिक्षक, भर्ती के लिए ये डिग्री है मान्य

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):केंद्र सरकार के अधीन केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों में निकलने वाली सरकारी शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य योग्यता के अंतर्गत शिक्षा स्नातक यानी बीएड की डिग्री जरूरी होती है। आमतौर पर माना जाता है कि सरकारी और निजी स्कूलों में प्राइमरी, अपर प्राइमरी, सेकेंड्री, सीनियर सेकेंड्री लेवल पर टीचर की नौकरी हेतु आवेदन के लिए बीएड अनिवार्य है। हालांकि, ऐसा सभी मामलों में नहीं है। सरकारी शिक्षक की होने वाली सभी सीधी भर्तियों में बीएड की अनिवार्यता नहीं होती है और इन्हीं में से एक है पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) कंप्यूटर साइंस का पद। केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और राज्यों के सरकारी व निजी विद्यालयों में पीजीटी कंप्यूटर साइंस की भर्ती समय-समय निकलती रहती है और इन पदों के लिए आवेदन हेतु बीएड जरूरी नहीं है।

Government Teacher without BEd: क्या है पीजीटी कंप्यूटर साइंस के लिए योग्यता

हाई स्कूल (9वीं और 10वीं) और इंटरमीडिएट (11वीं और 12वीं) के स्तर पर प्रवक्ता के तौर पर होने वाली पीजीटी कंप्यूटर साइंस की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर साइंस या आइटी में बीई/बीटेक होना चाहिए। किसी भी स्ट्रीम में बीटेक और कंप्यूटर में पीजी डिप्लोमा किए या कंप्यूटर साइंस में एमएससी या मास्टर ऑफ कंप्यूटर अप्लीकेशन (एमसीए) या बैचलर ऑफ कंप्यूटर अप्लीकेशन (बीसीए) या डोएक का बी या सी लेवल उत्तीर्ण उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट और कंप्यूटर में पीजी डिप्लोमा किए उम्मीदवार भी पात्र होते हैं।

Government Teacher without BEd: पीजीटी कंप्यूटर साइंस भर्ती के बाद प्रमोशन के लिए बीएड जरूरी

सरकारी विद्यालयों में पीजीटी कंप्यूटर साइंस की भर्ती भले ही बिना बीएड डिग्री के होती हो लेकिन उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एक बार नियुक्ति हो जाने के बाद प्रोन्नति (Promotion) का अवसर का उन्ही शिक्षकों को दिया जाता है, जिन्होंने बीएड डिग्री प्राप्त की हो। ऐसे में पीजीटी कंप्यूटर साइंस के तौर पर भर्ती के बाद उम्मीदवारों को प्रमोशन के लिए बीएड डिग्री अनिवार्य है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!