शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन हो :प्रभारी मंत्री लखन लाल  देवांगन

- Advertisement -

 

हर योजना का लाभ अधिक से अधिक आमजनों तक पहुंचे, इस दिशा में सभी विभाग समन्वय बनाकर काम करें -प्रभारी मंत्री श्री देवांगन

प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा

खैरागढ़@M4S: छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग और श्रम मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री  लखनलाल देवांगन ने आज जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन हो और उसका लाभ आम नागरिकों तक प्राथमिकता के साथ पंहुचे। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करते हुए जनहित के कार्य करने प्रेरित किया।


समीक्षा बैठक में राजनांदगांव लोकसभा सांसद  संतोष पांडे, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा, पुलिस अधिक्षक  त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत राजनादगांव की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सुरुचि सिंह, अपर कलेक्टर सहित अन्य विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मंत्री श्री देवांगन ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिला अस्पताल के निर्माण के लिए जल्द से जल्द जगह चिन्हित करने को कहा। इसके अलावा जिले में ब्लड बैंक प्रारंभ करने की दिशा में तेजी से जुटने के निर्देश दिए। साथ ही मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए तत्परता से जुट कर कार्य करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
इसी तरह जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा करते हुए पीएचई के अधिकारियों को मंत्री श्री देवांगन ने निर्देश देते हुए कहा की योजना को सिर्फ़ पूर्ण करने के बजाए घर–घर तक पानी भी मिले इसकी भी निगरानी करें।
बैठक में मंत्री श्री देवांगन ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  और  मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की सोच है की हर योजना का लाभ अधिक से अधिक आमजनों तक पहुंचे, इस दिशा में सभी विभाग समन्वय बनाकर काम करें। उन्होंने कहा की यह नया जिला है, संसाधन की कमी अभी है, लेकिन आने वाले समय में विष्णुदेव सरकार में क्षेत्र को किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा मंत्री श्री देवांगन को जिले की समस्याओं से अवगत कराया गया।
कलेक्टर  चंद्रकांत वर्मा ने प्रभारी मंत्री श्री देवांगन को आश्वस्त करते हुए कहा की शासन के मंशानुरूप शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बेहतर कार्ययोजना बनाकर लगातार प्रयास किया जा रहा है।
बैठक में कृषि विभाग, शिक्षा, श्रम, रोजगार, वन, महिला एवम बाल विकास विभाग, नगरीय प्रशासन, राजस्व विभाग, प्रधानमंत्री आवास, जल संसाधन, लोकनिर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहित अन्य विभागों के विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा लक्ष्य के अनुरूप आवश्यक प्रगति लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!