अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुए विविध आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या आश्रम शाला ने किया आयोजन

- Advertisement -

गायन नृत्य एवं मनमोहक फैंसी ड्रेस का छात्राओं ने किया प्रस्तुतिकरण

कोरबा@M4S:अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर के उपलक्ष में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कन्या आश्रम कोरबा के द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विविध कार्यक्रम के आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती कंचन दास ने बताया कि आश्रम शाला में गांव-गांव के दूरस्थ अंचलों की आदिवासी बालिकाओं के द्वारा अध्ययन किया जाता है l नोडल प्राचार्य इंदू अग्रवाल एवं विद्यालय की प्रधान पाठक  निर्मला एक्का के मार्गदर्शन में विद्यालय में विभिन्न गतिविधियां संपादित होती रहती हैं। इसी तारतम्य में आज सभी छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का महत्व समझाया गया। छात्राओं में इस अवसर पर गायन एकल नृत्य, समूह नृत्य,कविता पाठ के साथ-साथ फैंसी ड्रेस में भी भाग लिया।

फैंसी ड्रेस में छात्राओं ने कल्पना चावला, रानी लक्ष्मीबाई, प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले, तीजन बाई आदि की भूमिका निभाई।जिसकी उपस्थित जनों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार से श्रीमती देव कुमारी शर्मा , ओमेश्वरी कर्ष एवं हुलेश्वरी सिंह का विशेष सहयोग रहा, इस अवसर पर शासकीय कन्या प्राथमिक शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाए, बीएड के प्रशिक्षुगण उपस्थित रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!