कांग्रेस ने गंवाया कोरबा का किला
कोरबा@M4S: साल 2024 कई मायनों से खास रहा। आपराधिक घटनाओं से कोरबा की धरती दहलती रही। लोकसभा और विधानसभा चुनाव की चुनौतियों के बीच खाकी ने अपराधिक मामलों की चुनौती को बखूबी अंजाम तक पहुंचाने का काम किया। उद्योगों की नगरी में पावर सेक्टर में भी कई रिकॉर्ड कायम हुए। सियासी बदलाव के लिए भी यह साल याद रखा जाएगा, जिसमें कांग्रेस को कोरबा का किला गंवाना पड़ा, वही एक बार फिर कटघोरा विधानसभा में कमल खिला। अब यह घटनाएं इतिहास के पन्नों मे दर्ज होने को है। बीत रहा साल अपने साथ इन घटनाओं को अतीत मे ले जाने वाला है।
जटगा चौकी में पुलिसकर्मियों से हुई हुज्जतबाजी
जिले के पुलिस चौकी जटगा में ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया। पुलिस के शराब जब्ती कार्रवाई से नाराज 15-20 ग्रामीण चौकी के भीतर घुस गए। उन्होंने कुर्सी-टेबल में तोडफ़ोड़ और पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की। इस घटना के बाद पुलिस ने उत्पात मचाने वाले ग्रामीणों की पहचान कर ली है। पुलिस ने नामजद केस फाइल किया। यह पूरा वाकया पुलिस चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।
पुलिस चौकी चैतमा के गांव बांधापारा में एक युवक की लाश मिली। यह सामान्य नहीं थी, इसे 17 टुकड़ों में काटा गया था। सिर, धड़ और हाथ पैर अलग अलग बोरे और स्कूल बैग में मिले। जिसने भी इस वीभत्स नजारे को देखा सिहर उठा। जब पुलिस ने पतासाजी की तो पता चला कि युवक सउदी अरब में नौकरी करता था।उसका इलाके की एक लडक़ी से प्रेम संबंध था।जब जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि प्रेमिका ने ही सउदी से अपने प्रेमी को बुलाया और फिर लिव इन पार्टनर के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। वसीम की हत्या 2 जुलाई 2024 की रात को की गई। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी राजा खान ने पुलिस को बताया कि उसकी लिव इन पार्टनर ने अपने घर पर ही वसीम को ठहराया था। इसी दौरान आधी रात को जब वसीम और उसकी नाबालिग लडक़ी आपस में बात कर रहे थे तो राजा खान ने वसीम के गर्दन में पीछे से तेज वार किया। गर्दन में वार होते ही वसीम जमीन में ढेर हो गया और तड़पने लगा।ये देखकर प्रेमिका ने वसीम के पैर पकड़े और राजा ने ताबड़तोड़ गर्दन पर वार करके सिर धड़ से अलग कर दिया।नाबालिग प्रेमिका और उसके लिव इन पार्टनर राजा खान ने हत्या के बाद वसीम की बॉडी ठिकाने लगाने की ठानी। इसके लिए दोनों ने हेक्सा ब्लेड और धारदार हथियार कत्ता से शव को कई टुकड़ों में काट डाला। हत्या के बाद प्रेमिका ने उसके फोन से पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए। इसके बाद लाश को 17 टुकड़ों में काटकर ठिकाने लगा दिया।पुलिस ने मामले में आरोपी प्रेमिका और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया।
ढाई साल के मासूम और मां का मिला शव
खरमोरा के जंगल में 21 फरवरी को ढाई साल के मासूम का शव आपत्तिजनक हालात में बरामद किया गया था। मामले में मासूम की मां फरार थी। जिसका शव तीन दिन बाद जंगल से मिला।पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला बताया था। मानिकपुर कोयला खदान के पास गांव ढेलवाडीह में खदान से निकलने वाले ओवरबर्डन के ऊपर महिला की बॉडी मिली थी। मासूम गले पर चोट के निशान थे।गुप्तांग को जलाने का प्रयास किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी खुद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। मासूम की मौत के ठीक 3 दिन बाद उसकी मां का शव फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया था।
ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने पुलिस ने 15 दिन गांव में किया कैंप
15 फरवरी को वनांचल क्षेत्र करतला के गांव लबेद के पास एक युवक की हत्या हुई थी। हत्यारों को पकडऩे के लिए पुलिस ने 15 दिन गांव में कैंप किया। इस दौरान नेपाल बॉर्डर के रास्ते फरार होने की फिराक में पहुंचे एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, जबकि हत्या के मुख्य आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि तीनों हत्यारों ने किसी बहाने मृतक को रात के वक्त अपने पास बुलाया। आरोपियों ने पहले फिरौती की मांग की। फिरौती नहीं मिलने और पहचान उजागर होने के डर से तीनों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी बड़ी ही चालाकी से पुलिस को भी छकाते रहे।जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि काले रंग की स्कूटी से दो लोग शाम को फोन लूटकर भागे थे। घटना के बाद से गांव नवाडीह के 3 व्यक्ति गांव में नहीं मिले। संदेह के आधार पर इनमें से एक पवन कुमार कंवर से पूछताछ की गई। पुलिस का शक सच निकला पवन ने अपने 2 और साथियों के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया था।
कुख्यात बदमाश की पुलिस कस्टडी में मौत से बवाल
बुधवारी निवासी कुख्यात बदमाश सूरज हथठेल को पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। इसे पकड़ा गया और 20 जुलाई के सुबह 5 बजे उसे पुलिसकर्मी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर जमकर बवाल हुआ। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल दर्री थाना और सिविल लाइन के पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। न्यायिक जांच अब भी जारी है। मामले में परिवार वालों ने पुलिस पर प्रताडऩा और मारपीट का आरोप लगाया था। उन्होंने मृतक का शव लेने तक से इनकार कर दिया था।
ट्रिपल मौत से दहला छत्तीसगढ़
जिले उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकरीचोली में 9 मई की सुबह तीन लोगों के शव घर पर पड़े मिले। मृतक जयराम धोबी ठेकेदारी का काम करता था। उसके साथ उसकी पत्नी सुजाता और 2 साल की मासूम बच्ची जयसीका की लाश उनके घर के अंदर मिली। घटनास्थल पर उरगा पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची। इस घटना के विषय में बाद में यह तथ्य सामने आए कि मृतक कर्ज से परेशान था। जिसके कारण उसने पहले पत्नी और बच्चे को मारा और फिर खुदकुशी कर ली। मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था। जिसके आधार पर पुलिस ने सलिहाभाठा निवासी संतोषी को गिरफ्तार किया।
सैलाब में बहे एसईसीएल के अफसर
बरसात के मौसम में एसईसीएल के कुसमुंडा कोयला खदान में तेज बारिश के बाद एक अधिकारी असिस्टेंट इंजीनियर जितेंद्र नागरकर बहकर लापता हो गए थे। एक दिन बाद अधिकारी की डेड बॉडी मिली। अफसर की तलाश में रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। बचाव दल के सदस्यों ने सुबह के वक्त अधिकारी की डेड बॉडी को बरामद कर लिया। जिस वक्त ये हादसा हुआ था उस वक्त का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो से साफ नजर आ रहा है कि कैसे तेज बहाव के बीच पाच से छह लोग बचने की कोशिश कर रहे हैं। तेज बहाव की चपेट में आकर एक अफसर पानी के बहाव में बह गए।लापता अफसर की तलाश के लिए एस डी आर एफ और एसईसीएल की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था।
फ्लोरा मैक्स ने महिलाओं को बना दिया कर्जदार
छत्तीसगढ़ के कई जिले की लगभग 40 हजार महिलाओं से ठगी हुई। पुलिस ने ठगी के जाल में फंसाने वाले कोरबा जिला के सीतामढ़ी निवासी फ्लोरा मैक्स कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश सिंह सहित कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि फ्लोरा मैक्स नाम की कंपनी साल 2022 में तैयार की गई। इस कंपनी ने महिलाओं को आजीविका दिलाने के नाम पर झांसे में लेना शुरू किया। महिलाओं को 30-30 हजार रुपये के लोन बैंक सहित निजी फाइनेंस कंपनियों से दिलवाए गए। जिसकी कुल रकम का आंकलन अब तक 110 करोड़ रुपए है। कंपनी में निवेश के नाम पर पूरी राशि रख ली जाती थी, कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक चला। बाद में व्यापार में घाटा का हवाला देकर कंपनी ने किस्त की राशि देना बंद कर दिया। जिन महिलाओं को सिर पर लोन है, निजी फाइनेंस कंपनियां उन पर वसूली का दबाव बनाने लगी। जिसके बाद लोन लेकर सामान के बदले कंपनी में निवेश करवाने के नाम पर ठगी का पूरा खेल सामने आया।
रफ्तार ने दिलाई पहचान, मौत का भी बनी कारण
जिले के कोयलांचल क्षेत्र कुसमुंडा के रहने वाले रफ्तार के शौकीन एक युवक की दर्दनाक मौत हुई। 24 साल के मोनीश कर्ष को रफ्तार से बेहद लगाव था। रफ्तार का यही शौक उसकी मौत का कारण बना। मोनीश अपनी स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर बाइक रेसिंग के ब्लॉग बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करता था। वह अपने बाइक रेसिंग ब्लॉग से आसपास के इलाके में काफी पॉपुलर भी था। इसे तरह का एक ब्लॉग बना रहा था। इस बीच उसकी तेज रफ्तार बाइक एक पेड़ से टकरा गई और मौके पर ही उसकी दर्दनाक हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का टायर टुकड़ों में बंट गया और यूट्यूबर की 1 सितंबर को मौत हो गई। जिस रफ्तार ने उसे पहचान दिलाई वही उसकी मौत की वजह भी बन गया।
शेयर मार्केट में पैसे गंवाए तो परिवार मिटाने की कोशिश
दर्री थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 48 जमनीपाली में 7 दिसंबर की सुबह हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया, दो बच्चियों पर भी जानलेवा हमला किया। इसके बाद खुद की भी जान लेने की कोशिश की। इस घटना में पत्नी की मौत हो गई है। मनोज साहू एनटीपीसी कॉलोनी से लगे मोहन टॉकीज रोड जमनीपाली में टेलरिंग का काम करता था। उसने पत्नी सतरूपा साहू की चाकू और पत्थर से वार कर हत्या कर दी है. मनोज शेयर ट्रेडिंग में पैसा लगाता था। नुकसान होने से वह परेशान चल रहा था। जिसके कारण उसने आत्मघाती कदम उठाया।
कोरबा में खिला कमल
सियासी दृष्टिकोण से साल बदलाव का रहा। कांग्रेस ने जहां सत्ता गंवाई तो भाजपा को दोबारा राज का मौका मिला। साल के दौरान हुए विधानसभा चुनाव में कोरबा सीट को कांग्रेस ने गंवा दिया। राजस्व मंत्री रहे जयसिंह अग्रवाल के विजय रथ को भाजपा के लखन लाल देवांगन ने रोक दिया। जिन्हें विष्णु कैबिनेट में श्रम मंत्री का जिम्मा भी दिया गया। लोकसभा चुनाव में एक बार फिर सांसद बनने का मौका ज्योत्सना महंत को मिला।
गेवरा बनी एशिया की नंबर वन खदान
एसईसीएल की मेगा माइंस गेवरा एशिया की सबसे बड़ी खदान बनेगी। यहां की मौजूदा उत्पादन क्षमता 52.5 मिलियन टन से बढ़ाकर 70 मिलियन टन सालाना कोल प्रोडक्शन की पर्यावरणीय मंजूरी मिली। 40 वर्षों से गेवरा खदान ऊर्जा सुरक्षा में योगदान दे रही है। ओवर बर्डन हटाने यहां उच्च क्षमता के हैवी अर्थ मूविंग (एचईएमएम) मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। चालू वित्तीय साल में एसईसीएल गेवरा माइंस को 60 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया है। पिछले साल 50 मिलियन टन के मुकाबले गेवरा माइंस ने 52.5 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया था। इस मौजूदा कोयला उत्पादन क्षमता से जब 60 एमटी का गेवरा एरिया को उत्पादन का टारगेट मिला, तभी से कंपनी प्रबंधन ने इसे एशिया की बड़ी खदान बनाने की योजना तैयार कर ली और इसके लिए जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करने में जुट गई, जिसमें पर्यावरणीय मंजूरी लेना भी है। गेवरा माइंस को 70 मिलियन टन सालाना कोयला उत्पादन के लिए पर्यावरणीय मंजूरी मिली। कोल मिनिस्ट्री ऑफ इंडिया ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से लगातार समन्वय बनाकर रिकॉर्ड समय में गेवरा परियोजना को 70 मिलियन टन की पर्यावरण स्वीकृति दिलाने में मदद की।
अडाणी की झोला में आई लैंको
दिवालिया हो चुके लैंको समूह के कोरबा जिला के पताढ़ी स्थित लैंको अमरकंटक पॉवर प्लांट को हासिल करने में अडाणी पॉवर ने बाजी मार ली। इसके लिए बुलाई गई बोली में अकेले अडाणी पावर ने ही बोली लगाई। बोली के लिए रिलायंस व सरकारी कंपनी पॉवर फायनेंस पॉवर लिमिटेड (पीपीएल) ने भाग नहीं लिया। अडाणी की 4101 करोड़ की इकलौती बोली रही। अडाणी समूह की कंपनी अदानी पॉवर देश में बिजली बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। इसके छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक में पॉवर प्लांट हैं, जिनकी स्थापित उत्पादन क्षमता 15 हजार 250 मेगावाट है। देश में सबसे अधिक बिजली बनाने वाली सरकारी कंपनी एनटीपीसी के बाद अडाणी भी दूसरे नंबर पर हैं।