कोरबा@M4S: हाथों की साफ सफाई जरूरी है,खासकर बरसात सहित अन्य मौसम में विभिन्न प्रकार के रोग हाथ नहीं साफ कर खाने के कारण होते हैं, जिससे बचने के लिए हाथ धोने पेपर सोप का इस्तेमाल किया जा सकता है,यह पेपर सोप अगर बिना खर्च घर में मौजूद शैंपू,साबुन,हैंडवाश,फेसवाश और डिसवाश से बन जाए तो क्या कहना, बीकन स्कूल सीएसईबी कोरबा पूर्व के कक्षा पाँचवीं के छात्र अयान खान ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है,छात्र अयान ने भी शैंपू , साबुन , फेसवाश डिशवास और हैंडवाश से अलग-अलग तरह का पेपर सोप बनाया है, स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों के लिए अयान ने टिफिन खाने से पहले हाथ धोने के लिए यह पेपर सोप तैयार किया है,जिसे अयान ने स्कूल के प्राचार्य पी पी बारिक को सौंपा है, ज्ञात रहे कि छात्र अयान खान पेपर सोप बनाने के अलावा वेस्टेज मटेरियल से कचरा उठाने वाला जेसीबी माॅडल व गणितीय फार्मूला को आसानी से याद करने में मददगार मैथ्स लर्निंग मशीन भी बना चुका है,स्कूल के प्राचार्य श्री बारिक ने छात्र अयान के द्वारा बनाए पेपर सोप की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वच्छता हम सबकी आदत में शामिल होना चाहिए । स्वच्छ तन में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है । स्कूल के बच्चों को पाठ्यक्रम अध्ययन के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों का पाठ भी पढ़ाया जाता है। जिसके परिणाम स्वरूप स्कूल के बच्चे रचनात्मक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं ।