केन्द्रीय मंत्री के हाथों सीईओ ने पुरस्कार प्राप्त किया
कोरबा@M4S: पोषण अभियान में बेहतर कार्य पर करतला को श्रेष्ठ ब्लॉक का खिताब मिला है। केन्द्रीय मंत्री के हाथों सीईओ जीके मिश्रा समेत ब्लॉक के अन्य अधिकारियों ने पुरस्कार प्राप्त किया।
भारत सरकार के महिला व बाल विकास मंत्रालय ने पोषण अभियान में उल्लेखनीय कार्य के लिए छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। पोषण अभियान की दो विभिन्न श्रेणियों में छत्तीसगढ़ राज्य ने पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पोषण अभियान के गु्रप ए के तहत समेकित बाल विकास सेवा में प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों में साफ्टवेयर के माध्यम से बच्चों की नियमित मॉनिटरिंग के लिए और आंगनबाड़ी केन्द्रों में सतत सोख प्रक्रिया, क्षमता विकास अभिकरण, समुदाय आधारित गतिविधि संबंाित दो श्रेणियों में छत्तीसगढ़ ने देशभर में दूसरा स्थान मिला। पोषण अभियान के ६ घटक में पहला इंसेन्टिव अवार्ड है। इस घटक के तहत ही समय सीमा में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले राज्य, जिला, ब्लॉक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, पर्यवेक्षक, एएनएम को पुरस्कृत किया गया। नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित कन्वेंशन हॉल में समारोह आयोजित हुआ। जिसमें श्रेष्ठ विकासखंड का पुरस्कार करतला को मिला है। महिला व बाल विकास विभाग मंत्री स्मृति ईरानी ने यह पुरस्कार दिया। जिसे सीईओ मिश्रा, मेडिकल ऑफिसर करतला डॉ. कुमार पुष्पेश व महिला व बाल विकास विभाग करतला ब्लॉक के विद्यानंद बोरकर ने प्राप्त किया।
GOOD NEWS:पोषण अभियान में बेहतर कार्य पर करतला को श्रेष्ठ ब्लॉक का खिताब
- Advertisement -