GOOD NEWS:21 सितंबर से नियमित चलेगी हसदेव एक्सप्रेस ट्रेन 

- Advertisement -

 रेलवे ने जारी किया आदेश
कोरबा@M4S:हसदेव एक्सप्रेस का परिचालन आंशिक तौर पर बाधित कर दिया गया था जिसे लेकर रेल संघर्ष समिति ने चरणबद्ध आंदोलन के तहत मंगलवार को प्रदर्शन किया था। जिसके बाद रेलवे के सीनियर डीओएम ने एक माह के भीतर हसदेव एक्सप्रेस का परिचालन सामान्य करने का लिखित आश्वासन दिया था। आखिरकार अब कोरबा- रायपुर हसदेव एक्सप्रेस 18801/ 18802, 18803/ 18804 नियमित रूप से चला करेगी। इसके लिए क्षेत्रवासियों को और प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। 21 सितंबर से ट्रेन के नियमित संचालन के आदेश डिविजनल आपरेटिंग मैनेजर एसएन मुखर्जी ने जारी किए है।
रेल संघर्ष समिति के प्रयासों से यह संभव हुआ। आज इसकी सूचना यहां पहुंची। नागरिक इससे खुश है। पिछले महीने से आम नागरिकों की भूमिका से काम कर रही समिति ने रेलवे संबंधित मुद्दों को लेकर आंदोलन जारी रखा था। उक्तानुसार नतीजे सबके सामने है। 18 सितंबर को जारी आदेश में कहा गया है कि हसदेव एक्सप्रेस का संचालन अब नई तिथि से सप्ताह के सातों दिन दोनों दिशाओं से किया जाएगा और लोगों को सुविधा दी जाएगी। बताया गया कि रेलवे ने अस्थाई व्यवस्था के तहत हसदेव को दो दिन के लिए टर्मिनेट किया था। अब इसे रिसेड्यूल किया जा जा रहा है। इस मामले में पीसीओएम के द्वारा स्वीकृति दे दी गई है।  

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!