कोरबा@M4S: वैसे तो बच्चों को गणित विषय के नाम से ही डर लगता है , पर नए प्रयोग और खेल – खेल में बच्चों को गणित सिखाया और पढ़ाया जाए तो यह कठिन विषय भी आसान बन जाता है ।बीकन इंग्लिश स्कूल सीएसईबी कोरबा में कुछ इसी तरह के नए प्रयोग और खेल – खेल में बच्चों को गणित विषय का ज्ञान दिया जा रहा है । बीकन स्कूल के कक्षा चौथी एवं पाँचवीं के बच्चों को मैथ्स लर्निंग मशीन बनाने का प्रोजेक्ट दिया गया था । दोनों कक्षा के सभी बच्चों ने यह प्रोजेक्ट बनाया भी और मशीन की मदद से गणीतीय फार्मूले से सवालों को हल भी किया । यह मशीन वेस्ट मटेरियल पुट्ठा, सफेद कागज और एक पेंसिल से तैयार किया गया । मशीन में जोड़ , घटाव , गुणा और भाग से जुड़े सवालों को हल करने का फार्मूला है । मशीन की मदद से बच्चों को गणित के सवालों के हल ढूंढने के अलावा टेबल याद करने में भी मदद मिलती है । बच्चों को यह प्रोजेक्ट स्कूल के शिक्षक राजेश नंद ने बनाने दिया था । बच्चों के इस प्रोजेक्ट की सराहना स्कूल के प्राचार्य पी पी बारिक , कक्षा शिक्षक बी डी कुमार , शिक्षिका श्रीमती एम बारिक व अन्य शिक्षकों ने की है ।