कोरबा@M4S:कोरबा पुलिस ने अपने ही एक साथी कर्मी के इलाज के लिए आर्थिक मदद दे कर परिवार को इलाज में सहयोग किया है,दर्री नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल के मार्ग निर्देशन में कुसमुंडा थाना प्रभारी विजय चेलक थाना स्टाफ और दीपका थाना प्रभारी सनत सोनवानी के द्वारा दिनांक 28 दिसंबर की रात्रि गस्त करने के बाद आरक्षक अमर दिवाकर थाना परिसर में बने रेस्ट रूम में जाकर सोने विश्राम करने लगे तभी अधिक ठण्ड होने से बाहर सिगड़ी के अलाव जल रहे थे जिसे रूम अंदर ले जाकर दरवाज़ा बंद कर सो गया जिससे आरक्षक धुए में बेहोश होकर बेड से नीचे गिर गया जिससे सिगड़ी में हाथ जल गया जिसे तत्काल अस्पताल लेजाकर इलाज कराया गया घायल आरक्षक दिवाकर इलाज के लिए कुसमुंडा थाना स्टाफ़ दीपका थाना प्रभारी के द्वारा पीड़ित आरक्षक दिवाकर को 27 हज़ार 500 रुपये का आर्थिक सहायता प्रदान कर जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है,पुलिस परिवार की आर्थिक मदद से घायल परिवार को इलाज में मदद मिलेगी,पुलिस की ये पहल सराहनीय है।