GOOD NEWS:हसदेव एक्सप्रेस लोह पथ पर दौड़ी

- Advertisement -

कवर्धा में रेल मंत्री व मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर हसदेव एक्सप्रेस का किया शुभारंभ

कोरबा@M4S: केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा बहुप्रतिक्षित कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस की सौगात जिलेवासियों को दी गई है। आज कवर्धा में आयोजित कार्यक्रम में रेल मंत्री पीयूष गोयल और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विडियो लिंक से हसदेव एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। हसदेव एक्सप्रेस के शुभारंभ अवसर पर कोरबा रेल्वे स्टेशन में भी शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मौजूद सांसद डॉ. बंशीलाल महतो, शहर विधायक जयसिंह अग्रवाल, संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन , महापौर रेणु अग्रवाल, रेल्वे डीआरएम आर राजगोपाल, कोरबा रेल विकास समिति के सदस्य किशोर शर्मा, कमलेश यादव, राकेश श्रीवास्तव, मुरलीधर माखीजा सहित अन्य सदस्यों द्वारा हरी झंडी दिखाकर हसदेव एक्सप्रेस को कोरबा रेल्वे स्टेशन से रवाना किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. बंशी लाल महतो ने कहा कि यह न तो मेरी और न ही विधायक जयसिंह अग्रवाल की जीत है। यह कोरबा की जनता की जीत है। हसदेव एक्सप्रेस की सौगात सामूहिक प्रयास के कारण मिली है। कोरबावासियों को इस सौगात को देने मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का आभार जताता हूं। कोरबा रेल विकास समीति ने भी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू कराने में जो भूमिका निभाई है वह भी काबिले तारीफ है। मैं कोरबा रेल समिति का भी आभार व्यक्त करता हूं। डॉ. महतो ने कहा कि हसदेव एक्सप्रेस का संचालन स्थाई तौर पर किया जा रहा है। पिछले ट्रेन की तरह यह चुनावी ट्रेन नहीं होगी। विधायक जयसिंह अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज खुशी का मौका है। कोरबा को हसदेव एक्सप्रेस की सौगात मिली है। मैं आशा करता हूं कि आने वाले समय में कोरबा में रेल सुविधाओं की बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने डीआरएम से आग्रह करते हुए कहा कि रेल सुविधाओं का विस्तार रीवा , कटनी सहित अन्य रूट के लिए किया जाए। रेल सुविधाओं की दिशा में कोरबा का विकास अन्य मैट्रो शहरों की तर्ज पर किया जाए। डीआरएम आर.राजगोपाल ने कहा कि आज कोरबा के लिए ऐतिहासिक और बड़ा दिन है। कोरबा में रेल सुविधाओं के विस्तार की जरूरत महसूस की जाती रही है। इस कड़ी में हसदेव एक्सप्रेस की सौगात कोरबा के लोगों को मिली है। आगे भी रेल सुविधाओ के विस्तार को लेकर रेल्वे प्रबंधन बेहतर कार्य योजना के साथ काम करेगा। शुभारंभ कार्यक्रम के उपरांत लगभग दोपहर 12.40 बजे हसदेव एक्सप्रेस कोरबा से रायपुर के लिए रवाना हुई। जिसमें विधायक जयसिंह अग्रवाल सहित रेल विकास समिति के किशोर शर्मा, कमलेश यादव, मुरलीधर माखीजा, राकेश श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व आम लोगों ने सफर किया। रेल्वे स्टेशन में विशाल प्रोजेक्टर लगाया गया था। जिसकी मदद से विडियो लिंक के जरिए कवर्धा से रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा हसदेव एक्सप्रेस का विधिवत बटन दबाकर शुभारंभ किया गया। कल से यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से चलेगी। हसदेव एक्सप्रेस की सौगात मिलने से आम जनता में खुशी की लहर है। शुभारंभ कार्यक्रम में चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल, कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक, पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव, नगर निगम आयुक्त रणबीर शर्मा, जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत चंद्रवाल , कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, अर्चना उपाध्याय, उषा तिवारी, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, हितानंद अग्रवाल, अधिवक्ता अशोक तिवारी, पूर्व सभापति संतोष राठौर, सतीश झा सहित अन्य उपस्थित थे।


छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की भी सौगात
पूर्व में गेवरा रेल्वे स्टेशन से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस लोकल की तर्ज पर बिलासपुर तक रवाना की जाती थी। हसदेव एक्सप्रेस के साथ ही अब छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को भी गेवरा स्टेशन से एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में रवाना किया जाएगा। आज हसदेव एक्सप्रेस के शुभारंभ के साथ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाकर गेवरा रेल्वे स्टेशन से रेल अधिकारियों द्वारा रवाना किया गया। अब कोरबा के लोगों को दो एक्सप्रेस ट्रेनों की सुविधा मिलने लगेगी।
सांसद व रेल विकास समिति का योगदान
कोरबा में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए सांसद डॉ बंशीलाल महतो ने विशेष प्रयास किया है। सांसद बनने के साथ ही उन्होंने चुनाव के बाद से बंद कर दी गई इंटरसिटी एक्सप्रेस के पुन: संचालन को लेकर कवायद की। उन्होंने रेल मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर कोरबा के लिए यह ट्रेन मांगी थी। सदन में भी इंटरसिटी की मांग वे कई बार उठा चुके है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हरदीबाजार में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान खुले मंच से सांसद डॉ. महतो के इस प्रयास की सराहना की थी। सांसद के अलावा रेल विकास समिति से जुड़े प्रबुद्धजनों ने भी इंटरसिटी संचालन को लेकर विशेष प्रयास किया। रेल विकास समिति के सदस्यों द्वारा हर वर्ग को साथ लेकर रेल प्रबंधन सहित मंत्रियों व जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की गई। उन्होंने इस ट्रेन की मांग को असरदार ढ़ंग से रेल प्रबंधन व मंत्रियों के समक्ष रखा। हसदेव एक्सप्रेस के संचालन में सांसद डॉ. बंशीलाल महतो के अलावा रेल विकास समिति का श्रेय है ऐसा कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!