कोरबा@M4S: इंजीनियरिंग,कृषि और बीएड, की परीक्षा मई और जून में होने वाली है। इसके लिए व्यापमं ने अपने वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा को लेकर संभावित टाइम लाइन जारी किया है। जारी टाइम लाइन के अनुसार 13 अप्रैल से पीईटी और पीपीएचटी में प्रवेश परीक्षा के लिए 1 मई तक आवेदन मंगाए हैं। 2 से 4 मई तक आवेदक आवेदन पत्रों में त्रुटि सुधार के लिए आवेदन कर सकेंगे। पीईटी 22 मई को सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगी। इसी दिन दूसरी पाली में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक पीपीएचटी की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा राज्य के 20 जिला मुख्यालयों में होगी। व्यापमं ने इसकी अधिसूचना जारी की है। ऑनलाइन आवेदन मंगाए है। सीएम ने इस बार व्यापमं द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं के लिए प्रदेश के आवेदकों से शुल्क नहीं लेने का निर्देश दिया है।
प्रवेश परीक्षा में इस साल रैंक के िहसाब से कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा कोरोना के पहले साल बीएड और डीएड के प्रवेश परीक्षा नहीं हुए थे। तब प्रतिशत के हिसाब से कॉलेजों में काउंसिलिंग हुई। मगर इस साल परीक्षा देने के बाद रैंक कटआफ के हिसाब से दाखिला दिया जाएगा।
यह तिथियां है संभावित
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट, प्री एमसीए, पीएटी, पीवीपीटी, प्री बीएड, प्री डीएलएड, प्री. बीए बीएड और प्री बीएससी बीएड की प्रस्तावित तिथियां भी जारी की हैं। अधिसूचना के 22 मई को पीईटी पीपीएचटी और प्रीएमसीए 29 मई को, पीएटी व पीवीपीटी 5 जून को, प्री बीएड और प्री डीएलएड 12 जून को और 19 जून को प्री. बीए बीएड और प्री बीएससी बीएड की तिथि प्रस्तावित की है। इसके अनुसार परीक्षा लेने की तैयारी है।
बीएड-डीएलएड के लिए प्रवेश परीक्षा जून में
एससीईआरटी द्वारा आयोजीत प्री बीएड और प्री डीएलएड परीक्षा 12 जून को संभावित है। बीएड एवं डीएलएड में प्रवेश परीक्षा के लिए 28 जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा। इसके साथ 19 जून को प्री बीए बीएड और प्री बीएससीबीएड की प्रवेश परीक्षा केलिए 8 जिले को परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा।
GOOD NEWS:मई और जून 2022 में व्यापमं लेगा 8 प्रवेश परीक्षाएं छत्तीसगढ़ के मूल निवासी को नहीं देना पड़ेगा आवेदन शुल्क
- Advertisement -