परिजनों ने सिटी कोतवाली पुलिस को दिया धन्यवाद
कोरबा@M4S:कोरबा में सोमवार की सुबह सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दुरपा रोड निवासी सुषमा भानू 23 वर्ष नामक महिला अपनी तीन वर्षीय पुत्री कु. आध्या को लेकर अपना इलाज कराने पीएचसी कोरबा पहुंची थी। जहां बच्ची को डॉक्टर चेम्बर के बाहर छोडक़र सुषमा अपना उपचार कराने चली गई। चेम्बर के बाहर खड़ी आध्या कुछ देर इधर-उधर घूमने लगी। फिर वह अस्पताल परिसर से निकलकर काफी दूर ओवर ब्रिज तक आ गई।
भटक रही बालिका को कुछ लोगों ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचाया। जहां मौजूद थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बालिका को चॉकलेट व बिस्किट देकर उसके परिजनों के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया। बच्ची माता-पिता का नाम ही बता पा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लोगों से गुम बालिका के संबंध में पतासाजी शुरू की। इसके अलावा सोशल मीडिया में भी बालिका की फोटो वायरल कर उसके परिजनों को ढूंढने का प्रयास किया गया। जिसका सकारात्मक परिणाम मिला। अंतत: परिजन सिटी कोतवाली पहुंचे जहां उन्हें आध्या सकुशल मिल गई। परिजनों ने कोतवाली पुलिस का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं कोतवाल दुर्गेश शर्मा ने पालकों से अपील करते हुए कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों में अपने बच्चों का पूरा ध्यान रखें।
GOOD NEWS:बिछड़ी बच्ची को पुलिस ने परिजनों से मिलाया
- Advertisement -