GOOD NEWS:विद्युत उत्पादन में फिर अपना परचम लहराया एनटीपीसी कोरबा

- Advertisement -

कोरबा@M4S:विद्युत उत्पादन में अपनी उत्कर्षता को कायम रखते हुए एनटीपीसी कोरबा द्वारा वित वर्ष २०२०-२०२१ के दूसरी तिमाही में भी देश में प्रथम स्थान हासिल किया। जुलाई से सितम्बर तिमाही में एनटीपीसी कोरबा स्टेशन  द्वारा ९७.१७ प्रतिशत पीएलएफ़ पर ५५८०.८६ मिलीयन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया, जो की पूरे देश में सर्वाधिक है। इस मामले में एनटीपीसी की कोरबा स्टेशन देश में प्रथम स्थान हासिल किया। यहाँ यह बताना उचित होगा की वित वर्ष की अर्धवार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक कोरबा स्टेशन भी देश में प्रथम स्थान पर काबिज है। जैसे जैसे ओनलाक की प्रक्रिया में कारोबारीक गतरी विधियाँ तेजहो रहा है इसी के अनुरूप बिजली की मांग में भी बढ़ोतरी हुई है, और इसके परिणाम स्वरूप कोरबा प्लांट में कोरोना महामारी से बचने की सभी उपायों का पालन करते हुए सनजिक दूरी का पालन करते हुए पूरी क्षमता के अनुरूप बिजली उत्पादन चल रहा है।
एनटीपीसी की कोरबा सयन्त्र सिर्फ छत्तीसगढ़ को नहीं बल्कि, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन एवं दीव, दादर एवं नगर हवेली, कर्नाटक, तेलेंगना, आंध्रा प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तरप्रदेश, झारखंड एवं बिहार को भी बिजली भेज रहा है। बीते ३७ साल से अपनी सेवा प्रदान करते हुए एनटीपीसी की यह सयन्त्र देश में प्रथम आना सभी कर्मचारी के लिए खुसी का क्षण रहा। इसका श्रेय एनटीपीसी की सटीक रखरखाव का उदाहरण है। इस उपलब्धि के लिए  अश्विनी कुमार त्रिपाठी, कार्यकारी निदेशक एवं  ए एम रघु राम, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए करोना के खिलाफ सभी एहतियात कदम लेते हुए कार्य करने को आग्रह किया। 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!