GOOD NEWS:दो बंदरों को रेस्क्यू कर छोड़ा गया जंगल में,अपने वास्तविक घर में पहुंचते ही मानो झूम उठे दोनों

- Advertisement -

कोरबा@M4S:शहर के सर्वमंगला मंदिर जहा बेसहारा लोग अपने ज़िन्दगी जिते है वहीं लोग कुछ दिनों से डरे सहमे जिने में मजबूर हो गए थे उसका कारण कारण सुन आप भी चौंक जाएंगे, जंगल से भटक कर आए 2 बंदर थे, कुछ समय से वहां जंगल से भटक कर बंदर रहने लगे थे जो आए दिन किसी न किसी को काटते रहते थे जिसमें बड़े बुजुरग, महिला और बच्चे समिल हैं, जिसके बाद वहां के लोगों ने स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी जिसके बाद जितेन्द्र ने इस बात को बड़ी गंभीरता से लेते हुए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को जानकारी दी जिसके बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी ने रेस्क्यू कर रिलीज करने की बात कही फिर क्या था वो अपनी टीम के साथ सर्वमंगला मंदिर वृद्धाआश्रम पहुंचे, जितेन्द्र सारथी जीव जंतुओं के संरक्षण में हर पल तत्पर रहते हैं और ज़िले भर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जितेन्द्र सारथी ने सर्वप्रथम सभी लोगों से उस बंदरों के बारे में जानकारी ली जिस पर उनको वहा के सभी लोगों ने बताया की एक दर्जन से अधिक लोगों को काट लेने की बात कही साथ ही परेशान होने की बात कही , जिसके बाद जितेन्द्र सारथी ने अपने टीम के साथ रण नीति बनाई फिर दिनों को बड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू करने में सफलता मिली, जिसको के बाद सभी ने राहत की सांस ली और दूर कहीं छोड़ने की बात कही फिर उसे सुरक्षित बोरे मे भर जंगल में छोड़ दिया गया, जैसे ही उन दोनों के बोरे से बाहर निकाला गया वो कुछ पल यहां वहा देखने लगा मानों उसके लिए अलग सी दुनिया लगने लगी फिर थोड़ी देर बाद जंगल की ओर चला गया जिसे देख रेस्क्यू टीम में खुशी की लेहर दिखी, जितेन्द्र सारथी ने ये भी बताया बंदर का रेस्क्यू करना हमारे टीम के लिए एक बड़ी चुनौती थी क्यों की बंदर एक नहीं दो थे दूसरी बात रेस्क्यू ऑपरेशन में होने वाले उपकरण का अभाव है, पर जल्दी ही वन विभाग के द्वारा जीव जंतुओं को रेस्क्यू मे होने वाले उपकरण उपलब्ध कराने की बात कही हैं जिसके बाद जितेन्द्र सारथी और अच्छे से अपने कार्यों मे गति देने की बात कही।

जितेन्द्र सारथी ने लोगों से की अपील करते हुए कहा की जंगली जीव जंतुओं को कैद न करें, बंधक बना कर न रखें, बल्कि उसे जाने दे, हर जीव जन्तु अपने वास्तविक आवास में रह कर ज़िन्दगी अच्छे से जीता हैं साथ ही वो अपने वंश को आगे बढ़ाता है, जिनको अपनी ज़िन्दगी जीने का पूरा हक हैं साथ हीं पर्यावरण का संतुलन बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!