कोरबा@M4S:कोरोना महामारी को देखते हुए जमात ए इस्लामी हिंद कोरबा की तरफ से जरूरतमंद लोगों को जिन्हें
बुखार, सर्दी – जुकाम, शुगर , ब्लड – प्रेशर, एंटीबायोटिक एवं दर्द की दवाओं की जरूरत हो, उन्हें
जन औषधि की दवाइयां ऐसे जरूरतमंद लोगों को जमात इस्लामी हिंद कोरबा द्वारा मुफ्त में दी जा रही है। जमात ए इस्लामी हिंद के क्षेत्रीय प्रभारी मोहम्मद वाहिद सिद्दीकी ने बताया कि “कोरोना महामारी के कारण ऐसे बहुत सारे जरूरतमंद लोग हैं जो आर्थिक तंगी के कारण दवा नहीं ले पा रहे हैं, इस वजह से जमात ए इस्लामी हिंद कोरबा ने इस काम की शुरुआत की है।
उन्होंने बताया कि इस्लाम हमेशा मानव सेवा करना सिखाता है ! हजरत मोहम्मद सल्ल वसल्लम ने फरमाया कि “ तुम जमीन वालों पर दया करो , आसमान वाला तुम पर दया करेगा!” (हदीस शरीफ)
संस्था की ओर से दवाएं इस पते पर मिलेगी : – जन औषधि केंद्र, आंचल साड़ी के बगल में, मेन रोड निहारिका कोरबा। संबंधित लोग मोबाइल नंबर 8770727783 पर संपर्क कर सकते हैं। कृपया डॉक्टर की पर्ची साथ लाएं।
GOOD INITIATIVE :जमात ए इस्लामी हिंद की पहल जरूरतमंद मरीजों को मिलेगा मुफ्त में दवा
- Advertisement -