रायपुर/कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ की निशानेबाजी खिलाड़ी गोल्डन गर्ल सुश्री श्रुति यादव को 29 अगस्त 2024 को “छत्तीसगढ़ सरकार खेल एवं युवा कल्याण “ विभाग के दवारा “शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार” से सम्मानित किया गया, श्रुति को माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव शाहया जी और खेल मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी से पुरस्कार प्राप्त हुआ है
श्रुति यादव छत्तीसगढ़ में शूटिंग खेल में राज्य पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली और एकमात्र खिलाड़ी हैं,
उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 10 मीटर, 25 मीटर और 50 मीटर पिस्टल इवेंट खेल खेले।
साथ में वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर की आईएसएसएफ जज और राष्ट्रीय स्तर की पैराशूटिंग स्पोर्ट्स की जज भी हैं।