GOLD PRICE : सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, जानें 16 जून का ताजा भाव

- Advertisement -

नई दिल्ली (एजेंसी):Gold-Silver Price Today 16th june 2020: एक दिन पहले सोना सस्ता होने के बाद फिर महंगा हो गया है। आज यानी मंगलवार सुबह देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव में औसतन 267 रुपये की तेजी आई है। मंगलवार को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 47314 रुपये पर पहुंच गई। वहीं 23 कैरेट से लेकर 18 कैरेट तक के सोने के रेट में भी बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं चांदी भी 630 रुपये प्रति किलो मजबूत हुई है। बता दें सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी नहीं लगा है।

यह भी पढ़ें: सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, हिंसक झड़प में 5 चीनी सैनिक मारे गए?

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है। ibjarates के मुताबिक 16 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे…

धातु 16 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 15 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 47314 47047 267
Gold 995 47125 46859 266
Gold 916 43340 43095 245
Gold 750 35486 35285 201
Gold 585 27679 27523 156
Silver 999 47545 Rs/Kg 46915 Rs/Kg 630 Rs/Kg
23 कैरेट सोने का दाम आज 266 रुपये चढ़कर 47125 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है तो वहीं 22 कैरेट सोना 43340 रुपये के रेट से बिक रहा है, जबकि 18 कैरेट सोने का मूल्य 35486 रुपये है।

सोना वायदा कीमतों में भी तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 310 रुपये की तेजी के साथ 47,336 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एमसीएक्स में अगस्त महीने में डिलिवरी वाले सोने की वायदा कीमत 310 रुपये यानी 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,336 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 13,850 लॉट का कारोबार हुआ।
इसी तरह अक्टूबर महीने में डिलिवरी वाले सोने की वायदा कीमत 303 रुपये यानी 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,443 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जिसमें 5,564 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.57 प्रतिशत बढ़कर 1,737 डॉलर प्रति औंस हो गया।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

ज्वैलरी ही खरीदते समय हॉलमार्क जरूर देखें

ज्वैलरी खरीदते वक्त हॉलमार्क वाली ज्वैलरी ही लें। दोबारा बेचते समय बिना हॉलमार्क वाली ज्वैलरी का सही दाम का मिलना मुश्किल हो सकता है। बता दें कि बिक्री के समय हॉलमार्क वाली ज्वैलरी का मूल्य मौजूदा बाजार भाव पर तय होती है। इसलिए हॉलमार्क सर्टिफिकेट वाली ज्वैलरी ही खरीदें।

मजबूत मांग के कारण चांदी वायदा कीमतों में उछाल

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में चांदी की कीमत मंगलवार को 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,836 रुपये प्रति किग्रा हो गई।एमसीएक्स में चांदी के जुलाई महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 443 रुपये यानी 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,836 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 10,673 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी तरह चांदी के सितंबर माह में डिलिवरी वाले सौदे का भाव 410 रुपये यानी 0.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,636 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जिसमें 1,811 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण मुख्यत:घरेलू बाजार में चांदी कीमतों पर दबाव रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 1.04 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 17.58 डॉलर प्रति औंस हो गया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!