नई दिल्ली(एजेंसी):Gold-Silver Price Today 30th June 2020: सोमवार को नए शिखर पर पहुंचने के बाद मंगलवार को सोना फिसल गया। मंगलवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट आई है। आज सोना 20 रुपये सस्ता होकर 48534 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। बता दें सोमावार को 24 कैरेट सोना 48600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था, बाद में इसमें थोड़ी और नरमी आई। अगर हाजिर भाव की बात करें तो सोने का यह अब अब तक रिकॉर्ड है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है। ibjarates के मुताबिक 30 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे..
धातु 30 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 29 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 48534 48554 -20
Gold 995 48340 48360 -20
Gold 916 44457 44475 -18
Gold 750 36401 36416 -15
Gold 585 28392 28404 -12
Silver 999 48556 Rs/Kg 48565 Rs/Kg -9 Rs/Kg
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।
यह भी पढ़ें: कोरोना की दवा रेमडेसिवीर के 5 दिन के कोर्स की कीमत 1.75 लाख रुपये
देहरादून में सोना पहली बार 50 हजारी: देहरादून सराफा बाजार में सोमवार को पहली बार ऐतिहासिक रूप से 24 कैरेट सोना 710 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 50 हजार 120 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी लगभग डेढ़ साल बाद प्रति किलोग्राम 50 400 रुपये हो गई। इस प्रकार, दोनों धातु पचास हजारी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयीं।
क्या है गोल्ड 999
हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसी तरह 23 कैरेट सोने पर 995, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं।