GOLD MARKET:सोने के दाम में आई बड़ी गिरावट, जानें आज का गोल्ड रेट

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):पितृपक्ष के कारण जेवराती माँग कम रहने से दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना बुधवार को 150 रुपये फिसलकर 38,570 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया जबकि चाँदी 47,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।

विदेशों में पीली धातु में टिकाव रहा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 1,501 डॉलर प्रति औंस पर टिका रहा। हालाँकि दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 4.40 डॉलर टूटकर 1,509 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयान से पहले निवेशकों के सतर्क रुख से सोने की कीमतें लगभग अपरिवर्तित हैं। कच्चे तेल की कीमतों में कुछ नरमी से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कमजोर पड़ा है।

अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.18 डॉलर (करीब एक प्रतिशत) लुढ़ककर 17.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

पितृपक्ष के मद्देनजर स्थानीय बाजार में माँग कमजोर रही। सोना स्टैंडर्ड 150 रुपये फिसलकर 38,570 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 38,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,000 पर अपतिवर्तित रही।

चाँदी में टिकाव रहा। चाँदी हाजिर 47,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही जबकि चाँदी वायदा 71 रुपये की नरमी के साथ 46,857 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 960 रुपये और 970 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहे।

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. : 38,570 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….: 38,400 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..: 47,500 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम….: 46,857 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई …: 960 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई..: 970 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम………….: 30,000 रुपये

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!