छत्तीसगढ़ में भगवान ने खनिज संपदा,जल,जंगल सब चीज दिया लेकिन यहां एक ईमानदार नेता नहीं मिला:अरविंद केजरीवाल

- Advertisement -

 

बिलासपुर@M4S:आम आदमी पार्टी के संयोजक, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान बिलासपुर में आयोजित महारैली कार्यक्रम में पहुंचकर 2023- 24 में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव की हुंकार भरी और पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया,

अपने उध्बोधन के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा,उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भगवान ने खनिज संपदा,जल,जंगल सब चीज दिया लेकिन यहां एक ईमानदार नेता नहीं मिला, वहीं उन्होंने फ्री मे रेवड़ियां बांटने को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार फ्री में छह रेवड़ियां बाट रही है,सभी रेवड़ियों का नाम गिनाते हुए उन्होंने योजनाओं का नाम लिया जिसमे फ्री बिजली, फ्री शिक्षा,फ्री स्वास्थ्य चिकित्सा, फ्री में महिलाओं को बस सुविधा, फ्री में बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा और इसके साथ ही युवाओं को रोजगार देने का काम आम आदमी की सरकार कर रही है।

आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 90 की 90 सीटों में अपने उम्मीदवार उतारने जा रही हैं रायपुर के बाद बिलासपुर में महा रैली का आयोजन कर चुनावी आगाज कर छत्तीसगढ़ में तीसरे विकल्प के रूप में अपनी जमीन तलाशने में जुटी है, हालांकि यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि दिल्ली और पंजाब की योजनाओं बखान का बखान सभा मे मौजूद जनता कितना सीरियसली लेती है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!