कोरबा@M4S: जिले में 12वीं की छात्रा खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली है। बताया जा रहा है कि छात्रा को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। टंकी से छलांग लगाने की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पिता की मानें तो उसकी बेटी के साथ अनहोनी हुई है।
मामला हरदी बाजार थाना क्षेत्र का है। छात्रा रोज की तरह शुक्रवार को 10 बजे गांव से लगे स्कूल में पढ़ाई करने गई हुई थी। स्कूल से छुट्टी के बाद घर नहीं लौटी। घर वालों आस-पास पता किया तो गांव से लगे पानी टंकी के नीचे छात्रा बेहोश पड़ी मिली। ग्रामीणों इसकी सूचना तत्काल परिजनों को दी। छात्रा के पिता ने पहले हरदी बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां से छात्रा को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि शरीर में चोट के निशान हैं। छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब है, जिसे लेकर वह बिलासपुर गया हुआ था। शाम 7 बजे लगभग वह इलाज कराकर घर लौटा। इस दौरान गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने फोन किया।उसने बताया कि उसकी बेटी बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है। छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी बेटी और बेटा स्कूल गए हुए थे, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि उसकी बेटी की यह हालत हुई है। उसे आशंका है कि उसके साथ कोई अनहोनी हुई होगी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से जानकारी जुटा रही है। बताया जा रहा है कि छात्रा पानी टंकी पर चढ़ी हुई थी। पुलिस आशंका जता रही है कि कहीं पानी टंकी से छात्रा ने छलांग तो नहीं लगाई है। इस एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है।
खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली छात्रा हरदी बाजार थाना क्षेत्र का मामला, जांच में जुटी पुलिस
- Advertisement -