निर्माणाधीन साइलो का काम ग्रामीणों ने कर दिया था ठप्प
कोरबा@M4S:आक्रोशित ग्रामीणों ने पार्षद के नेतृत्व में साइलो का काम बंद करा दिया था। 36 घंटे तक आंदोलन जारी रहा। इस बीच एसईसीएल गेवरा प्रबंधन ने आंदोलनकारियों की मांगों को मान लिया है। आश्वासन पर आंदोलन समाप्त किया गया जिसके बाद साइलो का काम शुरू किया गया।
जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत मनगांव में गेवरा प्रबंधन द्वारा साइलो का निर्माण कराया जा रहा है। इस निर्माण कार्य की वजह से मनगांव के साथ आदर्श नगर कॉलोनी भी प्रभावित हो रहा है। इससे परेशान क्षेत्रवासियों ने गेवरा प्रबंधन के खिलाफ पूर्व में की गई मांगों को पूरा कराने मोर्चा खोलते हुए बीते 13 मार्च को साइलो निर्माण कार्य का काम बंद करवा दिया था।आंदोलन का नेतृत्व कर रहे शाहिद कुजूर ने मांगे पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा कर की थी। जिसके बाद गेवरा प्रबंधन द्वारा लगभग 36 घंटे बीतने के बाद पार्षद शाहिद कुजूर को एक सहमति पत्र सौंपते हुए क्षेत्रवासियों की मांगों को पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया है। जिसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ और फिर से साइलो निर्माण का कार्य शुरू किया गया। गेवरा प्रबंधन के द्वारा दिए गए आश्वासन के तहत मांगों पर सहमति जताई गई है। स्टाफ ऑफिसर (सिविल), कुसमुंडा क्षेत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास नगर, कुसमुंडा में 700 नए बी/सी टाईप क्वार्टर बनाने हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी गयी हैं।तथा तदनुसार सीएमपीडीआईएल द्वारा उक्त कार्य हेतु टेंडरिंग प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कार्यादेश जारी कर दिया गया हैं। गेवरा प्रबन्धन द्वारा अपने अधीन कार्यरत निजी कंपनियों में स्थानीय लोगों,परियोजना प्रभावित ग्रामीणों को रोजगार में हमेशा प्राथमिकता दी जा रही हैं । उक्त साइलो की निर्माण एजेंसी मेसर्स एस. के. सामंता लिमिटेड ने भी अतिरिक्त लोगो को सुपरवाइजर के पद पर नियुक्ति/रोजगार देने हेतु सहमति प्रदान की हैं। साइलो के निर्माण से प्रभावित ग्राम मन गांव के लोगों को पुनर्वास एवं बसाहट प्रदान करने की प्रक्रिया गेवरा प्रबन्धन द्वारा पहले से शुरू कर दी गयी है। पुनर्वास एवं बसाहट प्रदान करने की विस्तृत प्रक्रिया के बारे में भू-राजस्व विभाग गेवरा द्वारा उक्त बैठक में अवगत करा दिया गया था। ग्राम मन गांव के मुक्तिधाम में एक नग बोरवेल एवं शेड निर्माण कार्य हेतु गेवरा प्रबन्धन द्वारा सहमति प्रदान की गयी है। साथ ही डायवर्टेड रोड पर अतिरिक्त स्ट्रीट लाईट लगाने हेतु भी गेवरा प्रबन्धन द्वारा सहमति प्रदान की गयी है।
गेवरा प्रबंधन ने मानी मांगें, 36 घंटे बाद आंदोलन समाप्त
- Advertisement -