कोरबा@M4S:कोरबा के पाली थाना क्षेत्र के एसईसीएल की सरायपाली खदान में शुक्रवार देर रात हुए गैंगवार में घायल ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस घटना को लेकर पूरे पाली क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को थाना में पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा। दूसरी तरफ घटनाक्रम के बाद से थाना प्रभारी विनोद सिंह पूरे समय नदारद नजर आए।
इस मामले में मृतक के भाई ने घटनाक्रम सहित नामजद शिकायत थाना में दर्ज कराया है। उसने कहा है कि अब इस आग में पूरा कोरबा जलेगा। आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक रोहित जायसवाल का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
इस पूरे घटनाक्रम व हत्या में पाली थाना प्रभारी विनोद सिंह और सरायपाली के सब एरिया मैनेजर चौहान को भी जिम्मेदार ठहराते हुए इन पर भी अपराध दर्ज करने की मांग की गई है। पुलिस मामले में विवेचना कर रही है।
16 लोगो पर नामज़द एफ आई आर दर्ज
पाली में शुक्रवार देर रात ट्रांसपोर्टर के दो गुटों के बीच गैंगवार की बड़ी घटना के मामले में 16 लोगो के ख़िलाफ नामजद हुआ मामला दर्ज
आरोपी रोशन ठाकुर, गौरव सिंह ठाकुर,वासु ठाकुर, सौरभ श्रीवास, सुशांत ठाकुर उर्फ सीजू, संस्कार ठाकुर, मोंटी कश्यप, मुकेश श्रीवास, सुनील सागर, प्रभात दुबे, निलेश सिह राज, कैलाश कैवर्त, अनिल मरावी उर्फ छोटू, मयंक सिंह ठाकुर, सूरज पासवान, सुरेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ हुआ मामला दर्ज,
एसईसीएल के सब एरिया मैनेजर सुरेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ भी हुआ एफ आई आर दर्ज,
एस पी ने घटना के बाद थाना प्रभारी विनोद सिन्हा को निलंबित कर लाइन अटैच किया है,पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी,