नई दिल्ली(एजेंसी): CBT stage 2 exam schedule: फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT) चरण 2 परीक्षा के लिए अस्थायी तिथियों की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट fssai.gov.in पर परीक्षा शेड्यूल की चेक कर सकते हैं।
शेड्यूल के अनुसार FSSAI CBT स्टेज 2 परीक्षा 23 और 24 सितंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी।
असिस्टेंट मैनेजर (जनर्लिज्म या मास कम्यूनिकेशन या पब्लिक रिलेशन), असिस्टेंट मैनेजर (सोशल वर्क, साइक्लॉजी, लेबर एंड सोशल वेलफेयर, लाइब्रेरी साइंस) और असिस्टेंट मैनेजर (IT) के पद के लिए परीक्षा 23 सितंबर, 2022 को शिफ्ट 1 यानी यानि 8:30-11:30 बजे से आयोजित की जाएगी।
सीबीटी चरण -1 परीक्षा 28 मार्च से 31 मार्च, 2022 तक आयोजित की गई थी। सीबीटी चरण -1 के लिए परिणाम 6 जुलाई, 2022 को घोषित किया गया था। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार अब सीबीटी चरण -2 परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे।
सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर (CFSO) के लिए परीक्षा 24 सितंबर, 2022 को पहली शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। टेक्निकल ऑफिसर के पद के लिए परीक्षा 24 सितंबर, 2022 को दूसरी शिफ्ट में यानी 1:30 से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।बता दें, भर्ती अभियान का उद्देश्य फूड एनालिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर, सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर (CFSO),असिस्टेंट मैनेजर (IT), डिप्टी मैनेजर पर्सनल असिस्टेंट आदि सहित विभिन्न पदों के लिए कुल 254 पदों को भरना है।