बार-बार बंद हो रही बिजली से कारोबार प्रभावित चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दी चक्काजाम की चेतावनी

- Advertisement -

कोरबा@M4S:बार-बार बंद हो रही बिजली से कारोबार प्रभावित हो रहा है। इससे चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित कारोबारी नाराज हैं। व्यवस्था ठीक नहीं होने पर चक्काजाम की चेतावनी चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से दी गई है।
जिला चेंबर ऑफ़ कॉमर्स अध्यक्ष योगेश जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरपी तिवारी, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश रामानी तथा उपाध्यक्ष विनोद सिन्हा द्वारा अधीक्षण अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल कोरबा पूर्व के ज्ञापन सौंपा गया। कोरबा शहर में आए दिन बिजली कट से आम जनता व व्यापारियों को होने वाली कठिनाई से अवगत कराया। अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचने पर सभी अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। जिस पर सूचना जन अधिकारी श्री मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि विद्युत विभाग द्वारा कोरबा शहर में अब तक का सबसे घटिया प्रदर्शन बिजली आपूर्ति को लेकर लगातार किया जा रहा है जो अब असहनीय है।अधीक्षण अभियंता के आने पर बताया जाए की शहर में बिजली व्यवस्था यानी पावर कट व्यवस्था तुरंत ठीक किया जाए। वरना आम जनता के साथ चेंबर बिजली कार्यालय का घेराव व चक्काजाम करने के लिए बाध्य होगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!