CMA किकबॉक्सिंग एकेडमी में खिलाड़ियों का हुआ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में सी एम ए किकबॉक्सिंग एकेडमी डी डी एम रोड कोरबा में किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि एकेडमी में किकबॉक्सिंग, मार्शल आर्ट खेल, आत्मरक्षा,जनरल फिटनेस प्रशिक्षण के साथ साथ समय समय पर खिलाड़ियों के शारीरिक, बौद्धिक एवं नैतिक विकास हेतु विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जाता है,इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के पत्राचार पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों के हित में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

कैडेट,जूनियर एवं सीनियर वर्ग बालक बालिका खिलाड़ियों का चेक उप डा राजेश जायसवाल एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया। इस हेतु एसोसिएशन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के एन केसरी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक राज, डॉ राजेश जायसवाल एवं टीम को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित कर आभार जताया।


इस अवसर पर एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, प्रशिक्षकगण जुनैद आलम, अंकुश लाल यादव, प्रभात साहू, अशोक साहू, लोकिता चौहान, रमेश साहू, शुभम यादव वरिष्ठ खिलाड़ी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!