कोरबा@M4S:पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ी लोकपर्व हरेली पर्व की कोरबावासियों को अपनी शुभकामनाएँ दी है।
श्री अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा है कि छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार को बड़े ही उत्साह व धुमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन किसान अपने कृषि उपकरणों का विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करते है। इसके साथ ही इस दिन गांवो में जगह जगह नारियल फेंक, गेडी दौड सहित अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने हरेली पर्व पर क्षेत्रवासियों के वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि व दीर्घायु होने की कामना की है।
श्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ महतारी सेवा समिति कोरबा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति भवानी मंदिर दर्री के समीप स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में इस वर्ष भी भव्य रूप से हरेली पर्व का आयोजन 4 अगस्त को सुबह 10 बजे से किया गया है जहाँ मॉ छत्तीसगढ़ महतारी माई व कृषि उपकरणों का विधिवत पूजा अर्चना कर विभिन्न खेल प्रतियोगिता को सम्पन्न कराया जावेगा
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ी लोकपर्व हरेली की दी शुभकामनाएँ
- Advertisement -