नए लीडरशिप को सामने लाने के उद्देश्य से एलडीएम का गठन, पाली तानाखार विधानसभा की समीक्षा बैठक सम्पन्न राष्ट्रीय समन्वयक पवन रात्रे हुए शमिल

- Advertisement -

कोरबा@M4S:ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का लीडरशिप डेवलपमेंट विभाग का बांगो रेस्ट हाउस में राष्ट्रीय समन्वयक (एलडीएम-एससी) पवन रात्रे, पाली क्षेत्र के विधायक मोहितराम केरकेट्टा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, उपाध्यक्ष मनोज चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष बच्चन साय कोर्राम, अश्मेर पोर्ते के मुख्य आतिथ्य एवं विधानसभा समन्वयक गजेन्द्र चंद्रा के नेतृत्व में एलएमडी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
सर्वप्रथम गुरसिया चौक में जोरदार आतिशबाजी के साथ जमकर नारो के साथ स्वागत किया गया।  उसके बाद विधानसभा क्षेत्र में नए कार्यकर्ताओ का नेतृत्व तैयार लोगों को ज्यादा से ज्यादा सामने लाकर पार्टी से जोडऩे की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय समन्वयक पवन रात्रे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा लगातार जनहित कर लिए कार्य किया जा रहा है। आमजनों के बीच नए लीडरशिप को सामने लाने के उद्देश्य से आमजनों के बीच यह एलएमडी का गठन किया गया था। इसी तारतम्य में पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में पोड़ी ब्लॉक के बांगो रेस्ट हॉउस में समीक्षा बैठक की गई। पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने कहा कि  छत्तीसगढ़ सरकार लगातार आमजनों के लिए कार्य कर रही है। किसान हो या मजदूर वर्ग सभी के हित के लिए मन लगाकर कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र में भी लगातार विकास कार्य हो रहा है। जनता का भी विकास हो गया है। यह सरकार जनहित के कार्यो के लिए सदैव संघर्षशील है और रहेगी। विधानसभा समन्वयक गजेन्द्र चंद्रा ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यो के साथ साथ नए नए युवा नेतृत्व को आगे लाने की कड़ी में पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में लीडरशीप मिशन के तहत लोगो को जोडऩे के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कार्यकर्ताओं को संबोधित  कर कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया गया। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, आयोग सदस्य हरीश परसाई, जिला उपाध्यक्ष मनोज चौहान, बच्चन साय कोर्राम, अश्मेर पोर्ते ने भी बातों को रखा। इस अवसर पर प्रमुखरूप से एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष महिला पुष्पा पात्रे, विधायक प्रतिनिधि भोला गोश्वामी, भावेश बनाफर, शिवनंदन कुजूर, आनंद मित्तल, प्रदीप जायसवाल, बाबा खान, राजलाल, भरतलाल, दिलीप कोर्राम, जुनैद खान, शिवभरोस, यशवंत इंग्ले, लक्ष्मी अग्रवाल, गुरबिंद दास महन्त, गौतम महन्त, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा, उपाध्यक्ष मंजू खुसरो, युवा कांग्रेस महासचिव विनोद उर्रे, अमर पुष्कर, आरटीआई जिलाध्यक्ष साहिल वर्मा, कमल किशोर चंद्रा, आकाश पटेल, बबलू मारवा, हनुमान, पंडा, विनारानी, आनिल श्रीवास, लेखराम,और अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!